ड्राइवर की नौकरी गई तो बना चोर, चोरी का माल हुआ बरामद

ड्राइवर की नौकरी गई तो बना चोर, चोरी का माल हुआ बरामद

ग्वालियर। ड्राइवर की नौकरी गई तो उसने चोरी करना शुरू कर दिया। हिम्मत की बात करें तो चोर उसी इलाके में दोबारा चोरी करने पहुंचा जहां पहले उसने वारदात को अंजाम दिया था। लेकिन वह फिर से चोरी कर पाता, उससे पहले ही पुलिस ने दबोच लिया। दूसरी बार यह कैमरे में बाइक के साथ कैद हो गया। पुलिस अलर्ट हुई और सुराग लगाते हुए चोर तक जा पहुंची।

पूछताछ में उसने सारा राज उगल दिया। इसके पास से चोरी के गहने और अन्य सामान बरामद हो गया। हालांकि यह पहले क्रेशर पर ड्राइवरी करता था, लेकिन बाद में ड्राइवरी छोड़कर यह चोरी करने लगा था। पुलिस अब इससे पूछताछ कर रही है। ज्ञात हो कि हरीशंकरपुर के एफ 278 में रहने वाले नरेन्द्र अग्रवाल के सूने घर में गत रोज चोरी हुई थी।

चोरी के बाद झांसी रोड थाना पुलिस चोर की तलाश में जुट हुई थी। सीएसपी विश्वविद्यालय हिना खान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी झांसी रोड निरीक्षक हरेन्द्र शर्मा ने एक टीम बनाकर पड़ताल शुरू की। जब सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो चोर नजर आया। पुलिस उसकी तलाश कर ही रही थी कि वह चोर दोबारा उसी इलाके में चोरी करने बाइक से जा पहुंचा। इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। पूछताछ की तो उसने अपना नाम जयपाल बाथम निवासी नयागांव थाना पनिहार का रहने वाला बताया। उसने स्वीकारा कि हरिशंकरपुरम में उसने चोरी को अंजाम दिया था।

उसके पास से 4 सोने की चूड़ी, 1 सोने की चेन मय पेंडल, 28 चांदी के सिक्के, 1 चांदी की कटोरी व चम्मच, 1 चांदी का स्वास्तिक, 2 चांदी की पायल, 2 चांदी के बच्चों का चूड़ा, 1 चांदी का पेंडल, 36 चांदी के बिछिये रखे मिले। उसने चोरी की रकम में से एक मोबाइल खरीद लिया था, पुलिस ने उसे भी बरामद किया। इसके अलावा वारदात में उपयोग में लाई गई बाइक भी बरामद कर ली है। इस टीम ने पकड़ा चोरथाना प्रभारी झांसी रोड हरेन्द्र शर्मा, एसआई आशीष शर्मा, प्रधान आरक्षक नीरज शर्मा, देवेन्द्र सखवार, आरक्षक संदीप, कमल, रामकेश, राकेश, श्याम, अरूण यादव, सुनील की सराहनीय भूमिका रही।