1 लाख 27 हजार घरों तक पहुंचाना है पीने का पानी

1 लाख 27 हजार घरों तक पहुंचाना है पीने का पानी

ग्वालियर। जल जीवन मिशन के तहत ग्वालियर जिले के 1 लाख 27 हजार घरों तक पेयजल पहुंचाने के लिए 55 फीसदी घरों तक पानी की लाइन पहुंचाई जा चुकी है। शेष घरों तक 2024 तक पानी की लाइन पहुंचा दी जाएगी। जिला पंचायत क्षेत्र की 299 पंचायतों में जल जीवन मिशन के तहत भूगर्भीय जल के माध्यम से यह काम कराया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए अलग-अलग 112 स्थानों पर ओवरहेड टैंक बनाया जाना है। 50 फीसदी से अधिक ओवर हेड टैंक बनाए जाने का काम हो चुका है। शेष टैंक अक्टूबर 2023 तक पूरे हो जाएंगे और 2024 तक सभी घरों तक पानी की लाइन पहुंच जाएगी।

घरों में लगेंगे पानी के मीटर

जिला पंचायत, जनपद पंचायत और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जल जीवन मिशन के काम को पूरा किया जाना है। ओवर हेड टैंक से पानी की लाइन घरों तक जाएगी। इन्हीं लाइनों से घरों तक पानी पहुंचाना प्रस्तावित है। पानी की लाइन घरों तक पहुंचने के बाद प्रत्येक घर में मीटर भी लगाया जाएगा। इन मीटरों की रीडिंग के हिसाब से पानी का बिल दिया जाएगा या नहीं अभी यह तय नहीं हुआ है। प्रोजेक्ट के इंचार्ज अनमोल कोचर का कहना है कि पानी के मीटर लगाए जाने के बाद बिंिलग किस हिसाब से होगी अभी यह तय नहीं हुआ है।

जल जीवन मिशन के तहत सभी घरों तक पानी पहुंचाने का टारगेट नियत किया गया है। अक्टूबर 2023 तक ओवर हेड टैंक बनाने और हर घर तक पानी की लाइन पहुंचाने का कार्य 2024 तक पूरा हो जाएगा। विवेक कुमार, सीईओ जिला पंचायत