दोहरे हत्याकांड में 4 को दोहरा आजीवन कारावास, तीन आरोपी हुए दोषमुक्त

दोहरे हत्याकांड में 4 को दोहरा आजीवन कारावास, तीन आरोपी हुए दोषमुक्त

जबलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्रातंर्गत कुम्भारे हेल्थ क्लब के समीप वर्ष 2017 में हुए बहुचर्चित राजू मिश्रा व कुक्कू पंजाबी दोहरे हत्याकांड मामले में अदालत ने चार आरोपियों को दोषी करार दिया है। अपर सत्र न्यायाधीश अभिषेक सक्सेना की अदालत ने आरोपी हिमांशु बाथम, रोहित राठौर, अनुराग सिंह व सैय्यद सद्दाम को दोषी करार देते हुए दोहरे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने चारों आरोपियों पर जुर्माना भी लगाया है। वहीं साक्ष्यों के अभाव में अदालत ने तीन आरोपियों को दोषमुक्त करार दिया है। वहीं वारदात में शामिल दो लोगों की पूर्व में मौत हो चुकी है।

अभियोजन पक्ष की ओर से अदालत को बताया गया कि यादव कालोनी निवासी विजय यादव मृतक कुक्कू पंजाबी और राजेन्द्र उर्फ राजू मिश्रा के बीच रेलवे रैक के ठेके को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी। इतना ही नहीं विजय यादव व कुक्कू के बीच वर्चस्व की जंग भी छिड़ी हुई थी। जिसके बाद 26 दिसंबर 2016 को विजय यादव ने आदेश सोनी, बिन्नू विश्वकर्मा, सौरभ और अभियुक्त सैयद सद्दाम के साथ मिलकर कुक्कू पंजाबी की हत्या करने के आशय से उसका पीछा किया। उक्त व्यक्तियों के अतिरिक्त मोटर साइकल से आरोपी भोला उर्फ आनंद (अब मृत) तथा अभियुक्तगण अनुराग, रोहित राठौर और हिमांशु बाथम के द्वारा भी कुक्कू पंजाबी का पीछा किया गया, पंरतु कुक्कू पंजाबी के छिप जाने के कारण वे लोग कुक्कू पंजाबी की हत्या नहीं कर सके।

अभियोजन पक्ष की ओर से पेश किए गए साक्ष्य

मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से पेश किये गये साक्ष्यों के मद्देनजर अदालत ने आरोपी हिमांशु बाथम, रोहित राठौर, अनुराग सिंह व सैय्यद सद्दाम को दोषी करार देते हुए दोहरे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। वहीं संतीष उर्फ विनय यादव, पीयुष पाण्डे एवं मोनु उर्फ प्रशांत सबलोक को साक्ष्यों के अभाव में दोषमुक्त किया गया है। वहीं वारदात में शमिल भोला उर्फ आनंद पाण्डे व विजय यादव की पूर्व में मौत हो चुकी है। मामले में शासन की ओर से जिला लोक अभियोजन अधिकारी अजय कुमार जैन व विशेष लोक अभियोजक कृष्णगोपाल तिवारी ने पक्ष रखा।

ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर की थी हत्या

एक मर्तबा हत्या करने में असफल रहने के बाद 4 जनवरी की रात आरोपी विजय यादव, सैयद सद्दाम, मोनू सबलोक, सौरभ मिले। विजय यादव ने कुक्कू व राजू मिश्रा की हत्या करने की बात कही। इसके बाद विजय ने आरोपी सद्दाम को बताया कि आदेश सोनी, भोला, अनुराग सिंह, रोहित राठौर, हिमांशु बाथम और बिन्नू विश्वकर्मा तीन मोटर साइकल से पृथक से कुक्कू पंजाबी का पीछा कर रहे हैं। कार से अभियुक्तगण सैयद सद्दाम, विजय यादव, मोनू सबलोक भी कुक्कू पंजाबी की तलाश में निकले। जिसके बाद उन्हें परिजात बिल्डिंग के पास कुक्कू व राजू मिश्रा के होने की जानकारी लगी। जिसके बाद आरोपियों ने मौके पर पहुंचकर ताबड़ातोड़ फायरिंग की। जिसमें कुक्कू व राजू मिश्रा की हत्या हो गई थी, इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गये थे।