एसिडिटी या पेट दर्द होने पर न करें डाइजीन जेल सिरप का इस्तेमाल

डीसीजीआई ने अलर्ट के साथ बिक्री पर लगाई रोक

एसिडिटी या पेट दर्द होने पर न करें डाइजीन जेल सिरप का इस्तेमाल

नई दिल्ली। एसिडिटी-गैस, पेट में जलन या पेट दर्द जैसी कंडीशन में डाइजीन जेल सिरप लेने वाले सावधान हो जाएं। ड्रग्स कंट्रोल जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) की ओर से डाइजीन जेल सिरप के खिलाफ डॉक्टर्स को एक एडवाइजरी अलर्ट जारी किया गया है। इस अलर्ट के जरिए डाइजीन जेल के इस्तेमाल पर रोक लगाने और सिरप बनाने वाली कंपनी को बाजार में उपलब्ध दवा को वापस लेने का निर्देश दिया गया है। बता दें, 9 अगस्त को एक शिकायतकर्ता ने कहा था कि डाइजीन जेल मिंट μलेवर की एक बोतल नियमित स्वाद (मीठा) और हल्के गुलाबी रंग की है, जबकि उसी बैच की एक अन्य बोतल कड़वे स्वाद और तीखी गंध के साथ सफेद रंग की थी। डीजीसीआई के आदेश के बाद एबॉट कंपनी ने सभी बैचों को वापस ले लिया है। इन दवाइयों का निर्माण गोवा की फैक्ट्री में किया गया था।