धमकी मत दीजिए, मेरी अदालत से बाहर जाइए : सीजेआई चंद्रचूड़
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को वकीलों के चैंबर के लिए एक जमीन के आवंटन के विषय पर चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) के अध्यक्ष विकास सिंह के बीच तीखी बहस हुई और चीफ जस्टिस ने सिंह को आवाज ऊंची न करने और अदालत से बाहर जाने को कह दिया। एससीबीए के अध्यक्ष ने मामलों के उल्लेख के दौरान इस विषय को जस्टिस चंद्रचूड़, पीएस नरसिम्हा और जेबी पारदीवाला की पीठ के समक्ष रखना चाहा और कहा कि वह पिछले छह महीने से मामले को सूचीबद्ध कराने की मशक्कत में लगे हैं। एससीबीए की याचिका पर अप्पू घर की जमीन सुप्रीम कोर्ट को मिली और एससीबीए को बेमन से केवल एक ब्लॉक दिया गया। पूर्व चीफ जस्टिस एनवी रमण के कार्यकाल में इस भूमि पर निर्माण शुरू होना था। पिछले छह महीने से हम मामले को सूचीबद्ध कराने की जद्दोजहद में लगे हैं। मुझे एक साधारण वादी की तरह समझा जाए। तब प्रधान न्यायाधीश ने कहा, आप इस तरह जमीन नहीं मांग सकते।