जॉर्जिया इलेक्शन फ्रॉड केस में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- वे दोषी नहीं
वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जॉर्जिया इलेक्शन फ्रॉड केस में कहा है कि वे दोषी नहीं हैं। उन्होंने इसके साथ ही अगले सप्ताह कोर्ट में पेश होने से भी छूट मांगी है। ट्रंप ने एक अदालत में अपने कागजात दाखिल करते हुए कहा कि वे जानते हैं कि उन पर क्या आरोप हैं और उन्हें कोर्ट में पेश होने का अधिकार है। लेकिन, वे इस अधिकार को छोड़ना चाहते हैं। ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने 19 लोगों के साथ मिलकर अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में साल 2020 में षड्यंत्र किया था, जिससे उन्हें फायदा पहुंचता। इस संबंध में उन्हें फुलटन काउंटी जेल में पिछले माह जाना पड़ा था, जहां उनका अपराधियों की तरह मगशॉट फोटो लिया गया था। डोनाल्ड ट्रंप लगातार इस केस में राजनीतिक षड्यंत्र किए जाने का दावा कर रहे हैं। इस मामले में ट्रंप पर 13 केस हैं। इनमें जॉर्जिया के अधिकारियों पर राष्ट्रपति चुनाव परिणाम को पलटने का दबाव डालने का भी आरोप है। इतना ही नहीं, पूर्व राष्ट्रपति पर रैकेटियरिंग का भी आरोप लगा है।