निजी अस्पतालों के चिकित्सक गांव पहुंचें
इंदौर। इंदौर संभागायुक्त मालसिंह की पहल पर इंदौर संभाग के दूरस्थ अंचलों में ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने का सिलसिला प्रारंभ किया गया है। इसी सिलसिले में गुरुवार को संभाग के दूरस्थ पाटी गांव में विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इस शिविर में ग्रामीणों को एक ही छत के नीचे एक ही जगह निजी अस्पतालों जैसी सुविधाएं देने का प्रयास किया गया। शिविर में इंदौर के प्रतिष्ठित निजी एवं सरकारी अस्पतालों के विशेषज्ञ डॉक्टरों यहां पहुंचे और ग्रामीणों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया।
इस दौरान संभागायुक्त स्वयं इस शिविर में उपस्थित रहे। शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों एवं स्वास्थ्य शिविर में आने वालों की जांच की एवं उनका उपचार किया। शिविर में आने वाले मरीजों के लिए पंजीयन हेतु 25 काउंटर की व्यवस्था की गई थी। वहीं रिसेप्शन, सैम्पल लेने, जांच, दवाई वितरण, पेयजल, परामर्श आदि के काउंटर भी बनाये गये थे। शिविर में आने वाले मरीजो के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु सोनोग्राफी नि:शुल्क की गई।
शिविर में ये विशेषज्ञ रहे उपस्थित
इस शिविर में महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कालेज इंदौर के विशेषज्ञ गेस्ट्रो इंट्रोलॉजिस्ट, अस्थि रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, मेडिसिन विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, शल्य रोग विशेषज्ञ रेडियोलॉजिस्ट तथा चर्म रोग विशेषज्ञ मौजूद थे। इसी प्रकार चोइथराम नेत्रालय, इंडेक्स मेडिकल अस्पताल, वर्मा यूनियन अस्पताल, अरबिंदो अस्पताल, केयर सीएचएल अस्पताल, शैल्बी अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने भी ग्रामीणों का इलाज किया। इसी प्रकार आयुर्वेदिक विशेषज्ञ, होम्योपैथी विशेषज्ञ एवं नेचुरोथैरेपी विशेषज्ञ डॉक्टरों ने भी अपनी सेवाएं दी। शिविर में एमजीएम मेडिकल कॉलेज इंदौर के डीन डॉ. संजय दीक्षित, क्षेत्रीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं इंदौर के डॉ. आर सी पनिका, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेखा जमरे, सिविल सर्जन डॉ. अनिता सिंगारे सहित स्वास्थ्य विभाग का अमला एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।