कांग्रेस के बहकावे में न आएं : शिवराज यह मप्र के भविष्य का चुनाव : कमलनाथ

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी राजनीतिक दलों ने झोंकी ताकत

कांग्रेस के बहकावे में न आएं : शिवराज यह मप्र के भविष्य का चुनाव : कमलनाथ

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मालवा से लेकर भोपाल तक चुनावी सफर किया। एक दर्जन से अधिक विधानसभा क्षेत्रों को कवर करते हुए उन्होंने अपना भाषण पूरी तरह से कांग्रेस के ‘झूठ’ और ‘अपवाह’ पर केंद्रित किया। उन्होंने जनता से कहा कि मैं आज आपसे इतना ही कहता हूं कि कांग्रेस कई अफवाह फैलाएगी, झूठ बोलेगी। कहीं कहेगी आदिवासियों की जमीन छीन ली, तो कोई कहेगा कि भेल को बेच दिया। इसलिए इन पर भरोसा नहीं करना। गरीबों के लिए तो मैं ही हूं। मैं ही उन्हें जमीन का मालिक बनाऊंगा। उन्होंने कांग्रेस को डिवाइडेड और भाजपा को यूनाइटेड बताया। मुख्यमंत्री ने आखिरी दिन बुधवार को चुनावी सभाओं की शुरुआत नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर से की और भोपाल में समापन किया। सीएम ने कहा कि कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि गरीबों को आवास हम भी दे देंगे, जबकि कांग्रेस सरकार में ही केंद्र को वापस कर दिए थे। कांग्रेस की सरकार आई, तो मेरी सभी योजनाएं बंद कर दी। बेटियों की शादी करके पैसे नहीं दिए, तीर्थ यात्रा बंद कर दी, संबल योजना, बच्चों की साइकिल और लैपटॉप देना बंद कर दिया।

बुजुर्ग बहनों को दूंगा 1500 रुपए मासिक:

सीएम ने कहा कि बुजुर्ग बहनों को 600 रुपए मासिक मिल रहा है, लेकिन अब बढ़ाकर 1,500 करूंगा। लाड़ली लक्ष्मी को अब 1.20 लाख नहीं पूरे 2 लाख मिलेंगे। लाड़ली लक्ष्मी और बहना के बाद लाड़ली लखपति योजना लाएंगे। अब लाड़ली लक्ष्मी को छठी में जाने पर 2 हजार से बढ़ाकर 5 हजार रुपए देंगे। 8वीं पढ़कर 9वीं में जाने पर 4 हजार के स्थान पर 8 हजार रुपए देंगे।

 

किसान परेशान, नौजवान बदहाल

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि यह चुनाव सत्ता का नहीं, बल्कि सच्चाई का चुनाव है और जब आप मतदान करने के लिए बटन दबाए तो कांग्रेस के वचन पत्र को जरूर ध्यान में रखिएगा। 17 तारीख को होने वाला चुनाव आपके जिले और पूरे मध्य प्रदेश के भविष्य का चुनाव है। नाथ ने बुधवार को कटनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा के जामई में जनसभाएं कीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का किसान परेशान और रोजगार के लिए भटकता नौजवान दिखता है। कमलनाथ ने कहा कि आज का नौजवान कोई ठेका या कमीशन नहीं चाहता है। वह तो अपने हाथों में केवल काम चाहता है। नाथ ने कहा कि हम किसानों का कर्ज फिर से माफ करेंगे। हमारी सरकार आने पर हम गेहूं के लिए 2600 रुपए और धान के लिए 2500 रुपए समर्थन मूल्य देंगे। हम बच्चियों के विवाह के लिए एक लाख एक हजार रुपए देंगे। हम स्कूली बच्चों को ‘पढ़ो और पढ़ाओ योजना’ के तहत उन्हें 500 से 1500 रुपए की स्कॉलरशिप देंगे। हम अपने प्रदेश के नौजवानों के लिए प्राथमिकता से काम करेंगे। नाथ ने कहा कि आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। हमारी सरकार आने पर हम 1500 रु. प्रति महीने देने का काम करेंगे साथ में 500 रु. में गैस सिलेंडर भी देंगे। प्रदेश में माताओं और बहनो की रक्षा मैं करूंगा। भाईदूज के अवसर पर आयोजित सभा में कमलनाथ ने कहा कि मैं माताओं और बहनों को बताना चाहता हूं कि आप शिवराज सिंह चौहान के लिए पिछले 18 सालों से लाड़ली नहीं थी, लेकिन चुनाव के 5 महीने पहले आपको लाड़ली बनाया है।