एमवाय अस्पताल और राबर्ट नर्सिंग होम का संभागायुक्त ने किया निरीक्षण, चाक-चौबंद व्यवस्था पर जताया संतोष

एमवाय अस्पताल और राबर्ट नर्सिंग होम का संभागायुक्त ने किया निरीक्षण, चाक-चौबंद व्यवस्था पर जताया संतोष

इंदौर। एमवाय अस्पताल तथा राबर्ट नर्सिंग होम का संभागायुक्त मालसिंह ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। एमवाय अस्पताल में अचानक पहुंचकर इंडोस्कोपी जांच सेंटर, मेडिसिन विभाग के वार्ड 21, 22 एवं 23 तथा ब्लड बैंक का निरीक्षण किया। उन्होंने इंडोस्कोपी जांच सेंटर के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि जांच जल्द से जल्द हो ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जांच के लिए मरीजों और परिजनों को किसी भी हाल में परेशान नहीं होना पड़े। मेडिसिन विभाग के वार्ड 21, 22 एवं 23 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा व्यवस्था के साथ ही साफ-सफाई, बेड आदि की व्यवस्थाएं भी देखी। उन्होंने निर्देश दिये कि वार्डों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाए। वार्ड में मरीज के साथ एक ही अटेंडर रहे।

बगैर काम का व्यक्ति फालतू इधर-उधर नहीं घूमे, मरीजों के पास भीड़ नहीं रहे। साथ ही ब्लड बैंक का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान ब्लड वितरण की व्यवस्थाएं देखी। रक्तदान के संबंध में जागरूक करने संबंधी जानकारी प्रदर्शित की जाए। लोगों की भ्रांतियों को दूर करने संबंधी जानकारी भी लगाई जाए, साथ ही डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से ब्लड की उपलब्धता, वितरण आदि की जानकारी भी प्रदर्शित की जाए। निरीक्षण के दौरान एमजीएम के डीन डॉ. संजय दीक्षित तथा एमवाय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. पी.एस. ठाकुर भी मौजूद थे।

राबर्ट नर्सिंग होम का निरीक्षण

संभायुक्त ने राबर्ट नर्सिंग होम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नर्सिंग होम की ओपीडी, वार्ड आदि का निरीक्षण किया। मरीजों से चर्चा कर अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा तथा अन्य सुविधाओं, साफ-सफाई आदि के बारे में जानकारी ली। ओपीडी के निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों तथा आने वाले मरीजों के संबंध में भी जानकारी ली। अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया।