सड़क से चौड़ा बना लिया डिवाइडर लगेगा जाम,खर्चा बचाने खड़ी कर रहे मुसीबत
जबलपुर। मदनमहल के दशमेश द्वार की ओर फ्लाई ओवर का काम पूर्णता पर है। यहां पर अब सड़क बननी हैं। इसके पूर्व डिवाइडर पर पौधरोपण का काम किया जा रहा है। लोगों को हैरत इस बात की है कि सड़क के बीचोंबीच सड़क के आकार से दोगुने क्षेत्र में डिवाइडर बनाया गया है जिससे दोनों ओर सड़क का एरिया कम रह गया है। आगे चलकर यहां पर जाम लगना सुनिश्चित हो गया है।
वर्तमान में तो हालात और भी बदतर हो चुके हैं। ऐन रोटरी के नीचे से आप दोपहिया वाहन लेकर तक नहीं निकल पाएंगे। ऊबड़-खाबड़ जगह से रोड मानकर लोग निकलते हैं और दिन में दर्जनों वाहन यहां फिसलते हैं,बारिश के दौरान तो यदि कोई बिना फिसले निकल जाए तो वह अपनी जान की खैर मनाता दिखता है। जिम्मेदार यहां पर इतनी भी व्यवस्था नहीं कर रहे हैं कि कम से कम 2-3 मीटर की जगह तो वाहनों की आवाजाही कर पाएं।
स्टेशन या गढ़ा की ओर जाना मुहाल
इस रोड में सीधे नागपुर रोड जाना हो तो वाहनों का जाम समस्या बनता है,और यदि रेलवे स्टेशन या गढ़ा-गंगासागर की ओर जाना हो तो भगवान ही मालिक है। टर्निंग ही इतनी दुरूह हो चुकी है कि लोग लंबा घेरा काटकर जाना सुरक्षित समझते हैं। जिम्मेदारों द्वारा करवाए जा रहे काम पर लोग सवाल उठा रहे हैं।
सड़क ज्यादा जरूरी या डिवाइडर
भले ही मूल ट्रैफिक फ्लाई ओवर के ऊपर से जाएगा मगर नीचे जो रोड हैं वे भी बहुत महत्वपूर्ण हैं और रेलवे स्टेशन,गढ़ा गंगासागर,दशमेश द्वार,कृपाल चौक आदि तरफ जाने वाले लोगों को कम चौड़ी सड़क मिलेगी जिससे यहां आए दिन सुबह-शाम जाम लगा मिलेगा। पौधे लगाए जाने का किसी को विरोध नहीं है मगर जिस तरह से डिवाइडर का आकार बेहद बड़ा रखा गया है तो ये लोगों की समझ से परे है।
खर्चा बचाने की कवायद तो नहीं
यदि रोड को चौड़ा बनाया जाता है तो खर्च बढ़ता लिहाजा ऐसा तो नहीं कि यह खर्च बचाने के लिए जिम्मेदारों ने डिवाइडर को चौड़ा कर दिया और सड़क संकरी कर दी। इस बारे में जिम्मेदारों से पक्ष लेने की कोशिश की गई तो संपर्क नहीं हो सका।