जिला अस्पताल का कार्य अंतिम दौर में, शुक्रवार से कैजुअल्टी होगी शिफ्ट

जिला अस्पताल का कार्य अंतिम दौर में, शुक्रवार से कैजुअल्टी होगी शिफ्ट

ग्वालियर। जिला अस्पताल मुरार प्रबंधन आखिरकार नए भवन में शिफ्टिंग प्रारंभ करने जा रहा है, यह कार्य शुक्रवार से प्रारंभ हो जाएगा। हालांकि अभी भी नए भवन में कार्य बाकी है, लेकिन मरीजों के साथ अस्पताल के डॉक्टरों की समस्या को देखते हुए प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि अब शिफ्टिंग शुरू कर दी जाए सबसे पहले अस्पताल में कैजुअल्टी शिफ्ट की जाएगी। इस शिफ्टिंग में एक सप्ताह का समय लगेगा, यानि की मरीजों को अभी करीब आधा महीने बाद ही करोड़ों रुपए की लागत से बने इस नए अस्पताल में उपचार मिल पाएगा। बता दें पिछले एक महीने से अधिक समय से मरीज फुटबॉल बना हुआ है, ओपीडी जच्चाखाना मुरार में चल रही है, तो मरीजों को सिविल अस्पताल हजीरा में भर्ती होने जाना पड़ रहा है, जिसकी वजह से सीरियस मरीज दूसरे सरकारी अस्पतालों की जगह प्राइवेट अस्पतालों में पहुंच रहे हैं।

डॉक्टर भी परेशान

जिला अस्पताल के मरीज ही नहीं बल्कि डॉक्टरों के लिए यह विकास कार्य परेशानी बन गया है, डॉक्टरों के परामर्श कक्ष टूटने की वजह से एक केबिन में दो से अधिक डॉक्टरों को बैठकर उपचार देना पड़ रहा है। इस परेशानी से वह प्रबंधन को भी अवगत करा चुके हैं, हालांकि प्रबंधन का कहना है कि नए अस्पताल में शिफ्टिंग के बाद सभी की समस्या दूर हो जाएगी। वायरल के मरीज जेएएच के बाद यहां पर उपचार लेने के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन 30 सितंबर को हुए लोकार्पण के बाद भी प्रबंधन के स्टाफ को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।

जिला अस्पताल के नए भवन में शुक्रवार से शिफ्टिंग प्रारंभ करने का फैसला लिया गया है। सबसे पहले कैजुअल्टी को यहां पर भेजा जाएगा, इसके बाद ओपीडी व अन्य वार्ड सहित आईपीडी प्रारंभ की जाएगी। यह बात सही है कि मरीज कई दिनों से परेशान हो रहे हैं, लेकिन विकास कार्य की वजह से थोड़ी परेशानी तो झेलनी पड़ती है। -डॉ. आलोक पुरोहित,आरएमओ जिला अस्पताल मुरार