जिला अस्पताल ने सहायक प्रबंधक की नियुक्ति की, जल्द संभालेंगे पदभार

जिला अस्पताल ने सहायक प्रबंधक की नियुक्ति की, जल्द संभालेंगे पदभार

ग्वालियर। जेएएच समूह की तरह आने वाले दिनों में स्वास्थ्य विभाग के जिला अस्पताल मुरार में सहायक प्रबंधक व्यवस्थाओं को जायजा लेते हुए नजर आएंगे। प्रबंधन में लगातार बढ़ रही अव्यवस्थाएं और मरीजों की परेशानी को देखते हुए यह फैसला लिया है।

जानकारी के अनुसार अब आरएमओ के बाद अधिकृत तौर पर व्यवस्थाएं बेहतर करने के लिए यह नियुक्ति की गई है। सहायक प्रबंधक के पद पर डॉ. राजेश बिरथरिया का चयन किया गया है यह अस्पताल के डेंटल सर्जन है और एक दो दिन में पदभार भी संभालने वाले हैं। इसके द्वारा किए जाने वाले कार्यों की बात की जाए तो नए सहायक प्रबंधक हाउस कीपिंग, जीएमडबलू, लाउंड्री के साथ किचिन के साथ ही मरीजों की सुविधाएं सबंधी अन्य व्यवस्थाएं देखेंगे।

जच्चा खाने के पास गंदगी अंबार, संक्रमण का खतरा बढ़ा

जिला अस्पताल मुरार के जच्चा खाने के पास लगे गंदगी का आलम संक्रमण को न्यौता दे रहा है। अस्पताल प्रबंधन के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं दूसरी ओर बीएमडबलू के एरिया में काफी कचरा पड़ा हुआ है, जिससे मरीज व उनके अटेंडर को खासी परेशानी हो रही है।

प्रबंधन ने मैनेजमेंट बेहतर करने के लिए सहायक प्रबंधन की भर्ती निकाली जिसपर डॉक्टर राजेश का चयन हुआ है। यह जल्द ही अपना पदभार ग्रहण कर लेंगे। -डॉ. आलोक पुरोहित,आरएमओ जिला अस्पताल मुरार