नवीन एयर टर्मिनल पर दो सैकड़ा अतिरिक्त कर्मचारियों के आने से विवाद,हड़ताल!

नवीन एयर टर्मिनल पर दो सैकड़ा अतिरिक्त कर्मचारियों के आने से विवाद,हड़ताल!

ग्वालियर। नवीन एयर टर्मिनल पर दो सैकड़ा से अधिक कर्मचारियों के आने से एकेसी कंपनी और एएआई के अधिकारियों के बीच विवाद की स्थिति पैदा हो गई। यह वाक्या शुक्रवार की देर शाम का है। एकेसी कंपनी के कर्मचारियों ने हड़ताल जैसी स्थिति पैदा कर दी थी। टर्मिनल के डायरेक्टर संदीप अग्रवाल का कहना है कि काम बदस्तूर जारी है। उधर कलेक्टर अक्षय सिंह, डीएफओ सहित कई अधिकारी टर्मिनल पर ग्रीनरी के लिए जायजा लेने गए थे। टर्मिनल पर 95 प्रतिशत काम हो चुका है। लेकिन अधिकारियों को 10 जनवरी तक सौ फीसदी काम कंम्पलीट चाहिए इसीलिए कंपनी और एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के बीच कतिपय वैवाद पैदा हो गया।

मामला यह है कि जल्दी से जल्दी काम निपटाने के लिए एएआई ने करीब दो सैकड़ा कर्मचारियों को फील्ड में काम करने के लिए और बुला लिया है। गत रोज सुबह से उन्हें ड्यूटी दे दी गई और टर्मिनल की साफ-सफाई में लगा दिया। टर्मिनल अधिकारियों का कहना है कि निर्माण कार्य कराने वाली कंपनी यह लेबर नहीं दे पा रही थी इसलिए हमें बाहर से बुलाना पड़ा।

अयोध्या, आगरा सहित आधा दर्जन स्थानों के आए अधिकारी

ग्वालियर के प्रस्तावित नवीन टर्मिनल पर अयोध्या एयरपोर्ट का काम कंम्पलीट होने पर वहां से कई अधिकारी और लेबर ग्वालियर पहुंच गई। इसके अलावा आगरा, त्रिचूर, दिल्ली सहित कुल आधा दर्जन टर्मिनल से अधिकारी यहां पहुंचे हैं। यह सभी लोग जल्द से जल्द काम निपटाने पर जोर दे रहे हैं । सूत्रों का कहना है कि नगरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों को ताकीद कर दिया है कि काम में कोई लेतलाली नहीं होना चाहिए।

टर्मिनल पर ग्रीनरी के लिए पहुंचे कलेक्टर

कलेक्टर अक्षय सिंह, डीएफओ ग्वालियर सहित कई अधिकारी प्रस्तावित नवीन टर्मिनल पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र में कहां और कैसे ग्रीनरी की जाना है इस बारे में डीएफओ एवं टर्मिनल अधिकारियों के साथ चर्चा की। कलेक्टर का कहना है कि हम टर्मिनल पर ग्रीनरी कराने के लिए पहुंचे थे। योजना बनने के बाद फॉरेस्ट अधिकारी के जरिए ग्रीनरी कराई जाएगी।