भाजपा नेता-अधिवक्ता में विवाद, पुलिस के वाहन से खींचकर मारपीट

भाजपा नेता-अधिवक्ता में विवाद, पुलिस के वाहन से खींचकर मारपीट

जबलपुर। ओमती थाना क्षेत्र में अंबेडकर चौक में भाजपा नेता और अधिवक्ता में आपसी बात पर विवाद हो गया। विवाद के दौरान दोनों पक्षों के बीच में मारपीट होने लगी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराने लगी, लेकिन तभी दोनों पक्ष के लोगों ने पुलिस को धक्का देते हुए एक दूसरे के साथ मारपीट करना शुरू कर दी। पुलिस ने एक पक्ष को वाहन में बैठाया और स्थिति को संभाला। दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने बताया कि सदर निवासी वकील आशुतोष गुप्ता अपने दोस्त दिव्यांश यादव और विकास चतुर्वेदी के साथ अंबेडकर चौक के पास खड़ा हुआ था। तभी वहां पर भाजपा नेता मिर्जा ओवैस अपने साथियों के साथ पहुंचा। आशुतोष और ओवैस के बीच आपसी बात पर विवाद होने लगा और देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे के साथ मारपीट कर दी।

वीडियो हुआ वायरल

बताया जा रहा है कि मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ है, जो सोशल मीडिया में चल रहा है इसके अलावा पुलिस वीडियो को देखकर अन्य आरोपियों की पतासाजी कर रही है।

दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज की पुलिस ने

सूचना पर ओमती थाने से बल वहां पहुंचा और भीड़ को हटाया गया, लेकिन वह सभी वापस आ जाते है और मारपीट करने लगते। विवाद बढ़ता देखकर पुलिस ने अधिवक्ता आशुतोष को वाहन में बैठा लिया। इसी बीच भाजपा नेताओं के साथियों ने गाड़ी में बैठे वकील आशुतोष को जबरन हाथ खींचकर बाहर निकाला और उसके साथ जमकर मारपीट की। पुलिस बीच- बचाव कर रही थी। लेकिन जिस तरह से भाजपा नेता मारपीट कर रहे थे। ओमती थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार ने बताया कि दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था। दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर प्रकरण को जांच में लिया है।