निर्देशक नए प्रोडक्शंस पर कर रहे काम, दिसंबर से मंचित होंगे पौराणिक और कॉमेडी नाटक

निर्देशक नए प्रोडक्शंस पर कर रहे काम, दिसंबर से मंचित होंगे पौराणिक और कॉमेडी नाटक

नवंबर के महीने में शहर में नाट्य प्रस्तुतियों का दौर भले ही कमजोर रहा हो लेकिन आने वाले दिसंबर और जनवरी माह में कुछ नए नाटक, नए प्रयोग व नई थीम पर नजर आएंगे। डायेक्टर्स नवंबर में वर्कशॉप करके नए प्रोडक्शन तैयार करने में व्यस्त रहे। कोई अपने कलाकारों के साथ नए नाटकों पर काम कर रहा है तो कोई बैक स्टेज को स्ट्रॉन्ग कर रहा है ताकि नाट्य प्रस्तुतियों के दौरान कलाकार अपने मेकअप और कॉस्ट्यूम को लेकर ज्यादा सजग हों। वहीं दिसंबर के आखिरी हफ्ते में नए प्रोडक्शन शकुंतला, कर्ण, मिस्टर साइंटिस्ट और बड़े मियां नाटक और नृत्य नाटिका दर्शकों का मनोरंजन करेंगी।

बैक स्टेज को स्ट्रॉन्ग करने की चल रही तैयारी

चेतना रंग समूह अपने बैक स्टेज को स्ट्रॉन्ग करने के लिए जल्द ही वर्कशॉप शुरू करेगा। इस वर्कशॉप में कलाकारों को मेकअप, कॉस्ट्यूम और म्यूजिक के संबंध में सिखाया जाएगा, ताकि प्रोग्राम के वक्त कलाकार मेकअप और कॉस्टयूम का काम खुद कर सकें। अक्सर प्रोग्राम के समय बैक स्टेज के कई काम प्रभावित होते हैं, इसलिए समूह के सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया कि अगले प्रोग्राम से पहले वर्कशॉप देकर बैक स्टेज को स्ट्रॉन्ग करेंगे। चेतना रंग समूह जल्द ही बच्चों के साथ मिलकर दर्शकों के सामने नए नाटक लेकर आएगा। -आशीष श्रीवास्तव, निर्देशक

नृत्य नाटिका में पेश करेंगे शकुंतला और कर्ण

हम एक महीने से शकुंतला नृत्य नाटिका पर काम कर रहे हैं जिसका संगीत मॉरिस लाजरस तैयार कर रहे हैं। नृत्य नाटिक विश्वामित्र और मेनका की कहानी से शुरू होगी। हम सेट के लिए ऐसा परदा तैयार करवा रहे हैं जो एक तरफ घूमाने पर जंगल का सीन और दूसरी तरफ घूमा देने पर राजमहल का सीन पेश करेगा। इसके साथ लाइव म्यूजिक होगा जिसके लिए गीत राजीव लोचन लिख रहे हैं। संवादों के साथ 6 गीत, नृत्य नाटिका में सुनाईं देंगे। चंद्र माधव बारिक इसकी कोरियोग्राफी करेंगे। इसके बाद अपने अगले प्रोडक्शन कर्ण का मंचन करेंगे। -श्रुति कीर्ति बारिक, बैले एक्सपर्ट

बड़े मियां दीवाने और मि. साइंटिस्ट नाटक हसाएंगे

फ्लाइंग फैरीज नाट्य संस्था द्वारा कॉमेडी नाटक बड़े मियां दीवाने और मि. साइंटिस्ट जल्द ही दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा। इन दोनों नाटकों की प्रैक्टिस चल रही है। -डॉ. आजम खान, निर्देशक

चार से पांच कॉमेडी नाटकों की रीडिंग की गई है

इरा सोसायटी ऑफ आर्ट एंड कल्चर के सदस्य नाटकों की स्टोरी पर काम कर रहे हैं। दर्शकों को हंसाना बहुत मुश्किल काम है। अभी 4-5 स्टोरीज रीड की गईं हैं। -तारिक मिर्जा, निर्देशक