इंदौर से वाराणसी के लिए मिली सीधी उड़ान, चंडीगढ़ फिर होगी शुरू

इंदौर से वाराणसी के लिए मिली सीधी उड़ान, चंडीगढ़ फिर होगी शुरू

इंदौर। देश भर के एयरपोर्ट पर अगले छ माह के लिए समर शेड्यूल जारी हो गया है डीजीसीए ने 31 मार्च से देश के सभी एयरपोर्ट पर अगले छह माह के लिए लागू होने वाले उड़ानों के प्रस्तावित समर शेड्यूल की घोषणा कर दी है। इस शेड्यूल के तहत वाराणसी जाने के लिए इंदौर से सीधी उड़ान की अनुमति मिल गई है जबकि करीब एक साल पहले बंद हुई चंडीगढ़ उड़ान फिर से शुरू होगी। इनका संचालन इंडिगो द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा राजकोट के लिए चलने वाली उड़ान इस शेडयूल में बंद की गई है। अब इंदौर से देश के 22 शहरों के लिए सीधी उड़ान रहेगी।

ऐसे जारी होता है शेडयूल

डीजीसीए साल में दो बार देश के सभी एयरपोर्ट्स से संचालित होने वाली उड़ानों के लिए शेड्यूल जारी करता है। मार्च अंत से अक्टूबर अंत तक के लिए जारी शेड्यूल को समर और अक्टूबर अंत से मार्च अंत तक के शेड्यूल को विंटर कहा जाता है। इसमें नई उड़ानों को शुरू करने, मौजूदा को जारी रखने, बंद करने या समय बदलने जैसे परिवर्तन करती है। इसे लागू करने के लिए डीजीसीए प्रस्ताव संबंधित एयरपोर्ट्स को भेजकर मंजूरी लेता है और उसी आधार शेड्यूल तैयार होता है।