दूसरे दिन भी रही डीजल-पेट्रोल की मारामारी
जबलपुर। टैंकर चालकों की हड़ताल के कारण दूसरे दिन सोमवार को भी डीजल-पेट्रोल की मारामारी मची रही। हालांकि शाम तक अधिकांश पंपों में पर्याप्त भंडार था, लेकिन आवश्यकता से अधिक पेट्रोल भराने लोगों में होड़ लगी रही। नए कानून से नाराज टेंकर चालकों के एकाएक हड़ताल पर चले जाने से अतिआवश्यक सेवा में शामिल पेट्रोल-डीजल की बाधित हुई आपूर्ति को पुन: सुचारू कराने के लिए देर शहपुरा-भिटौनी डिपो पहुंचे पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने ड्राइवर और डीलर्स से चर्चा करते हुए 3 कंपनियों के डिपो से करीब 95 टैंकर ईधन की सप्लाई सुबह 6 बजे तक कराई है।
पेट्रोल-डीजल की सप्लाई सुचारू करने डीलर्स एवं पंप मालिक के टेंकरों को लेकर होमगार्ड, एसएएफ और नगर निगम के चालक डिपो पहुंचे। एएसपी प्रिंयका शुक्ला, एएसपी सूर्यकांत शर्मा, एसडीएम अनुराग सिंह, तहसीलदार अभिषेक सिंह, सीएसपी प्रफुल्ल श्रीवास्तव के साथ आधा दर्जन से अधिक थाना प्रभारी भारी पुलिस फोर्स के साथ डिपो पहुंचे थे। अधिकारियों ने नाराज ड्राइवरों से व्यवस्था बनाए रखने के लिए बात की, जिसके बाद कुछ ड्राइवर अपने टैंकर में ईधन लेकर पंप तक पहुंचे हैं। जबलपुर के साथ नरसिंहपुर के अधिकारी भी देर रात ईधन के लिए डिपो पहुंचे। करीब 10 टैंकर ईधन की सप्लाई नरसिंहपुर जिले को की गई है।
आज से शुरू होगा बसों का संचालन
बस ऑपरेटर एसो. के अध्यक्ष कमल किशोर तिवारी की अध्यक्षता में एक आपातकालीन बैठक आईएसबीटी में की गई। माढ़ोताल टीआई विपिन ताम्रकार की उपस्थिति में समस्त उपस्थित सदस्यों ने यह निर्णय लिया कि सांकेतिक हड़ताल के बाद मंगलवार से बसों का संचालन प्रारंभ होगा। सभी सदस्यों से अपील की गई कि वे अपने ड्राइवर और कंडक्टर को कहें कि अपनी बसें लेकर जायेगे। सभी बस मालिक 2 जनवरी को सुबह 6 बजे आईएसबीटी में एकत्रित होकर बसों का संचालन शुरू करवाएंगे। नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने ईमेल कर मप्र के प्रमुख सचिव को नोटिस भेजा। डॉ. पीजी नाजपांडे ने कहा कि आवश्यक सेवाएं वस्तु अधिनियम लागू कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए।
समीपी जिले से आने वाले वाहन प्रभावित
पाटन बाईपास,बरेला,तिलवारा,शहपुरा-भिटौनी में भारी संख्या में ट्रकों व भारी वाहनों के घंटों खड़े कर प्रदर्शन के चक्कर में जबलपुर आने वाले या जाने वाले 4 मुख्य जिलों के लोग प्रभावित हुए इनमें सिवनी,नरसिंहपुर,सागर,दमोह जिले शामिल हैं। सोमवार को दूसरे दिन जबलपुर में भी उपरोक्त 4 स्थानों पर चकाजाम के प्रयास हुए। हालाकि 2 से 3 घंटों में स्थिति क्लीयर कर ली गई चूंकि सभी जगह भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा। पाटन बाईपास में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। इस दौरान एंबूलेंस सहित कई आवश्यक सेवाओं के वाहन फंसे रहे।
कई एजेंसियों में गैस खत्म
ट्रक चालकों की हड़ताल का असर रसोई गैस पर भी पड़ा कई गैस एजेंसियों के पास सोमवार को डिलीवरी करने गैस नहीं थी। हालाकि इस पर प्रशासन ने दोपहर तक निर्णय लेते हुए आपूर्ति प्रारंभ करवा दी।