शराब के लिए रुपए नहीं दिए, चाकू अड़ाकर नकदी और मोबाइल लूटा

शराब के लिए रुपए नहीं दिए, चाकू अड़ाकर नकदी और मोबाइल लूटा

इंदौर। चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक बदमाश ने युवक का रास्ता रोककर शराब पीने के लिए रुपए मांगे, जब उसने रुपए नहीं दिए तो चाकू अड़ाकर जान से मारने की धमकी देते हुए नकदी और मोबाइल छीनकर भाग निकला। पुलिस के मुताबिक आरिफ पिता रमजान खान निवासी सहयोग नगर के साथ जवाहर टेकरी हाट बाजार के पास वारदात हुई। उसकी रिपोर्ट पर आरोपी फरदीन निवासी सहयोग नगर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। आरिफ ने पुलिस को बताया कि घटना की शाम वह जवाहर टेकरी क्षेत्र में हाट बाजार के पास से गुजर रहा था। तभी आरोपी ने रास्ता रोक लिया और शराब पीने के लिए पैसे मांगे। इसका विरोध करने और पैसे देने से मना करने पर आरोपी ने गालियां दी।

जब उसे गाली देने से मना किया तो उसने मारपीट शुरू कर दी। बोला कि मैं यहां का दादा हूं। वह अड़ीबाजी कर जबरन पैसे की मांग करने लगा। उसने अपनी जेब से चाकू निकाला और धमकाकर बोला पैसे दे नहीं तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा। आरोपी ने गले पर चाकू अड़ाया तो मैं डर गया। इसके बाद बदमाश ने जेब में रखे एक-डेढ़ हजार रुपए और मोबाइल निकलवाया और लेकर भाग गया।

पिता-पुत्र पर किया हमला

बाणगंगा इलाके में भी चाकू से लैस अड़ीबाज बदमाशों ने शराब पीने के लिए रुपए देने से मना करने पर पिता-पुत्र पर हमला कर दिया। हमले के बाद आरोपी भाग गए। पुलिस के मुताबिक जैनेंद्र पिता दीपक पंथी (19) निवासी भागीरथपुरा की रिपोर्ट पर आरोपी अज्जू खटीक, विक्रांता, आकाश वर्मा, मयंक पंडित और उसके साथी के खिलाफ केस दर्ज किया गया। वारदात शुक्रवार की रात भागीरथ पुरा क्षेत्र में हुई। जैनेंद्र ने बताया कि आरोपियों ने उसके पिता दीपक पंथी का रास्ता रोककर शराब पीने के लिए दो हजार रुपए मांगे। जब उन्होंने रुपए देने से मना किया तो अज्जू और अन्य ने गालियां दी और मारपीट शुरू कर दी। मैं अपने ठेले से हटकर बीच-बचाव करने गया तो बदमाशों ने मुझे भी पीटा। तभी आरोपी विक्रांता ने मेरे पिता पर डंडे से हमला किया और अज्जू खटीक ने अपनी जेब से चाकू निकालकर उनकी जांघ में घोंप दिया। हमले के बाद बदमाशों ने धमकी दी कि आइंदा पैसे नहीं दिए तो जान से खत्म कर देंगे। धमकी देने के बाद बदमाश भाग गए।