इलाज के दौरान ढाबा संचालक की मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम
ग्वालियर। गुरुवार की रात ट्रांसपोर्ट नगर में ढाबा बंद होने के बाद खाने की डिमांड पर हुए विवाद का मामला अब मौत में बदल गया है। हालांकि पुलिस ने गुरुवार की देर रात मामले में क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली थी, जिसके बाद ढाबा संचालक ने दो दिन बाद इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस मामले में निराश परिजनों ने बहोड़ापुर चौराहे पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। ऐसे में पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। बहोड़ापुर टीआई जितेन्द्र तोमर ने बताया कि बीती 25 जनवरी को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित राधा ढाबा पर कांच मील में रहने वाला प्रवीण तोमर अपने साथी के साथ पहुंचा था।
उस समय ढाबे के संचालक बबलू खटीक ने उन्हें ढाबा बंद होने पर खाना देने से मना कर दिया। इस बात पर आरोपियों ने बबलू की डंडे से मारपीट करना शुरू कर दी, विवाद की भनक लगते ही बबलू का भतीजा मौके पर आया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने देर रात दोनों पक्षों की सुनवाई करते हुए क्रॉस कायमी कर ली थी। परिजनों ने बताया कि उसके बाद बबलू को गंभीर हालात में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मारपीट कर धाराओं में इजाफा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
शव रखकर लगाया जाम
ढाबा संचालक की मौत के बाद उसके परिजनों ने शव को बहोड़ापुर चौराहे पर रखकर चक्काजाम कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही एएसपी अमृत मीणा, सीएसपी शुभा श्रीवास्तव और एसडीएम मौके पर पहुंचे और फिर परिजनों को समझाइश देकर जाम खुलवाया।