आईडीए की बोर्ड बैठक में 300 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की स्वीकृति

आईडीए की बोर्ड बैठक में 300 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की स्वीकृति

इंदौर। इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा शहर के बाशिंदों को कई सौगातें आने वाले दिनों में दी जाएंगी। इन सौगातों की स्वीकृति का निर्णय बोर्ड की बैठक में हुआ। प्राधिकरण अगले कुछ दिनों में 300 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों को शुरू करने जा रहा है। आईडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा ने बताया कि मास्टर प्लान की सड़क (एमआर-11 एबी रोड से बायपास तक) का निर्माण 73.63 करोड़ से होगा। यह सड़क 60 मीटर चौड़ी होगी। राजेन्द्र नगर के समीप नवनिर्मित लता मंगेशकर ऑडिटोरियम के प्रथम तल पर लता मंगेशकर म्यूजियम का निर्माण 2.83 करोड़ से होगा। भागीरथपुरा मुख्य मार्ग का एमआर-4 से कुलकर्णी भट्टा मार्ग को जोड़ने 13.83 करोड़ से सड़क बनाई जाएगी। टीपीएस-10 ग्राम पालाखेड़ी, बांगड़दा, टिगरिया बादशाह, लिम्मोदागारी में मास्टर प्लान रोड का निर्माण 39.27 करोड़, टीपीएस-1 का विकास कार्य (चरण-1) की 3.14 करोड़, टीपीएस-3 पर 400 एमएम डीआईए डीआई और 315 और 200 एमएम डीआईए एचडीपीई जल लाइन का स्थानांतरण कार्य 3.77 करोड़ से होगा। इसी प्रकार, राऊ नगर आबादी एबी से बाहरी विद्युतीकरण कार्य सहित सीमेन्ट कांक्रीट रोड का निर्माण एवं नई तहसील कार्यालय भवन की ओर जाने वाली सड़क और बायपास तक की सड़क 4.07 करोड़ से बनेगी। योजना 136 में आवासीय-वाणिज्यिक कॉम्प्लेक्स के निर्माण 153 करोड़ से किया जाएगा।

पंढरीनाथ थाना भवन का सीएम ने किया वर्चुअली लोकार्पण

इंदौर। विकास कार्यों के साथ राज्य शासन जर्जर पुलिस थानों की भी सुध ले रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने नवनिर्मित पंढरीनाथ थाना भवन का वर्चुअली लोकार्पण किया। इस साल के 9 महीनों में यह दूसरा भवन है। इसके पहले हीरानगर थाना लोकार्पित हुआ था। इस अवसर पर विधायक, मालिनी गौड़, पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनीष कपूरिया, पुलिस उपायुक्त जोन-4 आरके सिंह, एक्जीक्यूटिव इंजीनियर लखनलाल यदुवंशी, अति. पुलिस उपायुक्त जोन-4 अभिनय विश्वकर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त सराफा हेमंत चौहान, टीआई अनिल गुप्ता आदि उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि पुलिस आधुनिकीकरण एवं सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मप्र पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम द्वारा उक्त नवीन थाना भवन का निर्माण किया गया है, जिसमें पुलिस की कार्यप्रणाली को और बेहतर करने के उद्देश्य से नवीन सुविधाओं का समावेश किया गया है।

180 गांवों में पहुंचेगा नर्मदा जल, भरपूर मिलेगा पानी

इंदौर। सांवेर विधानसभा क्षेत्र में नर्मदा के जल से पीने का पानी मिलना और सिंचाई की सुविधा मिलना यह एक सपना था। अब हम इस सपने को साकार करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र में नर्मदा का जल पहुंचने से सांवेर क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर दोनों ही बदलेगी। सांवेर क्षेत्र में नर्मदा जल के उद्वहन सिंचाई परियोजना एक बड़ी उपलब्धि है। इसके लिए उन्होंने जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के प्रयासों की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि नर्मदा जल पहुंचने से सांवेर क्षेत्र में नई खुशहाली आएगी और बहनों के घरों में पीने का पानी मिलेगा। साथ ही पानी की कोई कमी नहीं रहेगी। मुख्यमंत्री भोपाल के रवींद्र भवन से आयोजित वर्चुअली कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने सांवेर विधानसभा क्षेत्र के लिए 3233 करोड़ रुपए लागत के विकास कार्यों का वर्चुअली भूमिपूजन/लोकार्पण किया। इसमें मुख्य रूप से सांवेर विधानसभा क्षेत्र के 180 गांवों में नर्मदा के जल से सिंचाई एवं पेयजल की योजना के कार्यों का शुभारंभ शामिल हैं।

निरंजनपुर चौराहे पर लगेगी पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा

इंदौर। क्षत्रिय शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान की विधानसभा क्षेत्र दो के निरंजनपुर चौराहे पर प्रतिमा लगाई जाएगी। इसकी स्थापना को लेकर शुक्रवार को भूमिपूजन किया गया। इसके पश्चात चौराहा का नामकरण भी किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक रमेश मेंदोला ने कहा कि पृथ्वीराज चौहान की गौरव गाथा नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए यहां उनकी 15 फीट ऊंची अष्टधातु की अश्वारोही प्रतिमा लगाई जाएगी। पृथ्वीराज चौहान की वीरता के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि पृथ्वीराज चौहान ने विश्वभर में सनातन की पताका लहराई थी। मेंदोला ने कार्यक्रम में उपस्थित राजपूत समाज के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि यह सब आपके प्रयासों का ही परिणाम है। इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी, आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, विधायक आकाश विजयवर्गीय, आईडीए उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला, पृथ्वीराज चौहान निर्माण समिति के अध्यक्ष मुकेश चौहान, धर्मेंद्र सिंह गौतम आदि उपस्थित थे।