प्रदेश के विकास प्राधिकरण बना रहे रिंग रोड, फ्लाई ओवर, जेडीए सिमटा फ्लेट, ड्यूप्लेक्स तक

प्रदेश के विकास प्राधिकरण बना रहे रिंग रोड, फ्लाई ओवर, जेडीए सिमटा फ्लेट, ड्यूप्लेक्स तक

जबलपुर। किसी भी महानगर में विकास प्राधिकरण का काम उसे महानगरीय लुक देने के लिए किया जाता है। विगत 1 दशक से जबलपुर विकास प्राधिकरण ने अपना मूल काम छोड़ केवल μलेट्स, ड्यूप्लेक्स और व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स तक सीमित कर रखा है, जबकि प्रदेश व अन्य प्रदेशों के विकास प्राधिकरण फ्लाई ओवर,रिंग रोड, सुपर कॉरीडोर, ट्रांसपोर्ट हब बना रहे हैं। मौजूदा हालत में जेडीए बिल्डरों की तर्ज पर ही काम कर रहा है। खुद जेडीए ने जिन एसआर,एमआर सड़कों की घोषणा की वे भी अधूरी हैं और किसी भी बड़ेप्रोजेक्ट में जेडीए का नाम शामिल नहीं है। बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर में जेडीए का योगदान नहीं है।

जेडीए फिलहाल सिविक सेंटर में एम्यूजमेंट पार्क व कुछ पुरानी योजनाओं में आावासीय इकाइयों व कामर्शियल कॉम्प्लेक्स निर्माण के अलावा कोई भी बड़ा काम नहीं कर रहा। पिछले एक दशक में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के नाम पर आईएसबीटी और माढ़ोताल में ओवर ब्रिज निर्माण के काम ही कर पाया है। कब पूरा होगा कैफेटेरिया,नहीं बता पा रहे। सिविक सेंटर में जेडीए एम्यूजमेंट पार्क व कैफे टेरिया का निर्माण कार्य जैसे-तैसे पूरा तो कर लिया है मगर इसका संचालन वह शुरू नहीं करवा पा रहा है। पिछले पूरे दशक की इकलौती इस उपलब्धि को शुरू करवाने उसे वांछित ठेकेदार ही नहीं मिल पा रहा है। प्रोजेक्ट के तहत शहर वासियों को हृदय स्थल में मनोरंजन का व्यवस्थित स्थल मुहैया कराना है।

दावे-दर-दावे हुए

दावे किए गए थे कि मदनमहल की पहाड़ी में तारामंडल, रोपवे बनाया जाएगा। कछपुरा के आगे रेलवे का ओवर ब्रिज भी बनाने का दावा किया गया था। शास्त्री नगर में आवासीय इकाइयां विकसित करने का काम जेडीए ने करने कहा था। यह भी दावा है कि आईएसबीटी में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, व योजना क्र.5/14 मं आवासीय व व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स का निर्माण जारी है। इसके अलावा प्राधिकरण उद्यान जैसे विकास के छुटपुट काम तक सीमित है।

ये प्रोजेक्ट पाइप लाइन में बताए जा रहे

शहर के विस्तार के लिए जेडीए की योजना क्र 41 व 31 के बीच रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण आवश्यक है जिसका दावा भी तत्कालीन अध्यक्ष डॉ विनोद मिश्रा ने किया था। प्रोजेक्ट की डीपीआर भी शासन के पास है। इस ओवर ब्रिज के बनने से धनवंतरी नगर व विजय नगर आपस में जुड़ जाएंगे। इसके अलावा आईएसबीटी से महाराजपुर के बीच एमआर-4 का एक्सटेंशन समेत कई एमआर-एसआर रोड बनाए जाने का दावा किया गया है।

यहां के प्राधिकरण कर रहे ये काम

आरडीए ने नया रायपुर बना दिया। जयपुर विकास प्राधिकरण फ्लाई ओवर, रिंग रोड के विकास के बड़े काम कर रहा है। इंदौर विकास प्राधिकरण आईडीए सुपर कॉरीडोर, ट्रांसपोर्ट हब का निर्माण, एमआरसड़क, फ्लाई ओवर बनाने जैसे प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है।