बारिश की आशंका के बावजूद, पैवेलियन को छोड़कर सारे टिकट बुक

बारिश की आशंका के बावजूद, पैवेलियन को छोड़कर सारे टिकट बुक

इंदौर। बारिश की आशंका के बावजूद इंदौर में खेले जाने वाले भारत ऑस्ट्रेलिया वनडे मुकाबले के लिए पैवेलियन को छोड़कर सारे टिकट कुछ ही मिनट में बुक हो गए। भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 सितंबर को होलकर स्टेडियम में वनडे मुकाबला खेला जाना है एमपीसीए ने 9 सितंबर को सुबह 6 बजे से टिकटों की बुकिंग रखी थी। ऑनलाइन साइट इनसाइडर इन पर टिकट की बिक्री कुछ ही मिनटों में हो गई और गैलरी के सभी टिकट कुछ ही देर में बिक गए। मैच के टिकट खरीदने में क्रिकेट प्रेमियों ने देर नहीं की और अधिकांश टिकट बिक चुके थे।

होलकर स्टेडियम में दर्शकों की बैठक क्षमता लगभग 27 हजार है। सामान्य टिकटों की बिक्री के लिए लगभग 16-17 हजार टिकट ही रखे जाते हैं। इस बार साइट क्रैश जैसी स्थिति नहीं बनी, लेकिन टिकट बुक करने में क्रिकेट प्रेमियों को थोड़ी परेशानी जरूर हुई। शाम होने तक पैवेलियन के भी लगभग सभी टिकट बिक गए है और सिर्फ तीसरी मंजिल के टिकट बचे है। इस वनडे मैच के लिए सबसे सस्ता टिकट गैलरी का 524 और सबसे महंगा साउथ पैवेलियन का 6273 रुपए का रखा गया था । मौसम विभाग ने मैच के दौरान हल्की बारिश की संभावना जताई है लेकिन इसके बावजूद दर्शकों में अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को मैदान पर खेलते देखने का भारी उत्साह है।