कश्मीर घाटी में स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान तेजस की तैनाती

कश्मीर घाटी में स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान तेजस की तैनाती

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के साथ सीमा पर स्थित कश्मीर घाटी में अपने स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) ‘तेजस’ को तैनात कर दिया है। घाटियों में उड़ान और अन्य अभियानों में अनुभव प्राप्त करने के लिए वायुसेना ने अपने स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान को ले जाने का फैसला लिया है। रक्षा अधिकारियों का कहना है कि बेड़े के पायलट घाटी में उड़ान भरकर अनुभव इकट्ठा कर रहे हैं। भारतीय वायु सेना के केंद्र शासित प्रदेश में कई अड्डे हैं, जो चीन और पाकिस्तान सहित दोनों मोर्चों पर संचालन के लिए महत्वपूर्ण हैं।

एक साथ 10 टारगेट को ट्रैक कर हमला कर सकता है

यह सिंगल इंजन वाला 6,500 किग्रा का हल्का लड़ाकू विमान है, जिसके 50 फीसदी कलपुर्जे भारत में ही बने हैं। इसमें इजराइल का एएल/एम-2052 रडार लगाया गया है। यह एक साथ 10 टारगेट को ट्रैक कर सकता है और उन पर हमला कर सकता है। 6 प्रकार की मिसाइलें, लेजर गाइडेड बम और क्लस्टर हथियार इसमें लगाए जा सकते हैं। यह सेल्फ प्रोटेक्शन जैमर से लैस है।