डेंगू का प्रकोप जारी, स्वास्थ्य विभाग को सर्दी की दस्तक का इंतजार

डेंगू का प्रकोप जारी, स्वास्थ्य विभाग को सर्दी की दस्तक का इंतजार

ग्वालियर। सितंबर महीने में कहर बरपाने के बाद अक्टूबर के महीने में डेंगू का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ रहा है हर रोज स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में लगभग 45 मरीज संक्रमित निकल रहे हैं। जनता से अपील करने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को डेंगू का प्रकोप कम होने के लिए सर्दी की दस्तक का इंतजार है। जानकारों के मुताबिक लार्वा पनपने के लिए 20 से 35 डिग्री का तापमान सबसे अधिक माना जाता है, शहर में इस समय जो तापमान अधिकतम तापमान भी 35 डिग्री के आसपास चल रहा इसी के चलते लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है।

डॉक्टर्स के मुताबिक जब तक ठंडक नहीं आएगी तब तक डेंगू का प्रकोप कम नहीं होगा। बारिश का मौसम भी अब समाप्त हो गया है, लेकिन इसके बाद भी दिन में इन दिनों मार्च-अप्रैल जैसी गर्मी पड़ रही है और डेंगू का मच्छर भी दिन में ही काटता है। मरीजों को डेंगू का डंक भी लग रहा है और इस सीजन में डेंगू के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 500 के करीब पहुंच गई हैं हालांकि यह अभी गत वर्ष से कम हैं, लेकिन जिस हिसाब से मरीज पॉजिटिव हो रहे हैं उसको देखते हुए यह प्रतीत हो रहा है कि पिछले साल से अधिक डेंगू का प्रकोप बढ़ सकता है।

2 साल के बच्चे समेत 42 का लगा डंक

डेंगू के संक्रमण की दर 30 फीसदी के पार पहुंच गई हैं, स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में शुक्रवार को केवल 139 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए लगाए गए जिसमें दो साल के बच्चे समेत ग्वालियर व आसपास के जिलों के कुल 42 मरीज पॉजिटिव निकले। इसमें अकेले ग्वालियर जिले से ही 20 मरीज संक्रमित निकले हैं और संक्रमित 50 फीसदी से अधिक बच्चे हैं।

चालानी कार्रवाई बंद, देरी से फोगिंग बनी वजह

स्वास्थ्य विभाग की अपील पर निगम की टीम ने चालानी कार्रवाई शुरू की, लेकिन एक दो दिन चलकर यह अभियान भी बंद होकर रह गया और एक दर्जन से कम लोगों के चालान काटे गए। इसके साथ ही डेंगू का प्रकोप बढ़ने की मुख्य वजह निगम द्वारा देरी से प्रारंभ की गया फोगिंग का कार्य, इस विभाग ने संक्रमण अधिक बढ़ने के बाद फोगिंग प्रारंभ की।

यह बरतें सावधानी: डेंगू के डंक से बचने के लिए फूल आस्तीन के कपड़े पहने, एडीज एजिप्टी मच्छर साफ एवं स्थिर पानी में अपने अंडे देता है,घर के अंदर टंकी, बाल्टी में एकत्रित पानी को 3 से 4 दिन में खाली कर, सुखाकर फिर पानी से भरें। घर में पानी में लगाने वाले पौधे जैसे मनीप्लांट, कमल आदि न लगाएं। यदि घर में कोई डेंगू से पीड़ित है तो सुनिश्चित करें कि उन्हें मच्छर न काटे, इसके लिए उन्हें कम से कम 10 दिनों तक 24 घंटे मच्छरदानी में रखें। यदि पानी में लार्वा दिखाई दे तो उसे कपड़े से छानकर, लार्वा को हाथ से मसल कर नष्ट कर दें। दिन में सोते समय मच्छरदानी का उपयोग अवश्य करें। खिड़की और दरवाजे पर मच्छर जाली लगाएं।