जेयू में धारा-52 की मांग को लेकर प्रदर्शन किया

जेयू में धारा-52 की मांग को लेकर प्रदर्शन किया

ग्वालियर। जीवाजी विवि में संबद्धता फर्जीवाड़ा, नर्सिंग और एमबीबीएस डिग्री कांड के मामले में एनएसयूआई छात्र नेता अंकित शिवहरे, प्रथम भदौरिया के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ताओं ने जेयू में धारा-52 लगाकर भ्रष्टाचार को बढ़ाना देने वाले कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी को हटाने की मांग को लेकर सोमवार को विवि के प्रशासनिक भवन के बाहर प्रदर्शन किया। विवि में हंगामे की जानकारी मिलने पर थाना विवि टीआई और पुलिस विवि में पहुंच गई। प्रदर्शनकारी कुलपति को बुलाने की मांग कर रहे थे। टीआई ने कुलपति से जाकर बात की तो कुलपति ने कहा कि प्रदर्शनकारी मुझे लेकर ही प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसे में मैं नहीं जा सकता। कुलपति ने कुलसचिव डॉ. आरके बघेल को ज्ञापन लेने के लिए भेजा। प्रदर्शन करने वालों में मयंक भार्गव, प्रिंस तोमर, राज सेंगर, कृष्णा तोमर, सत्यम सिराधना, राहुल राठौड़ आदि शामिल थे।