मणिपुर में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने की उठी मांग

मणिपुर में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने की उठी मांग

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शनिवार को कई विपक्षी दलों ने प्रदेश में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने का आग्रह किया। हालांकि सरकार ने इसको लेकर कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई है। कांग्रेस और कुछ अन्य दलों ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को हटाने की मांग की तो कुछ विपक्षी पार्टियों ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने का आग्रह किया। सूत्रों के अनुसार, सरकार ने इस बात पर जोर दिया कि वह सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए पूरा प्रयास कर रही है।

बैठक से दूर रहे ममता, पवार

सर्वदलीय बैठक में भाजपा, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और वामदलों सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने भाग लिया। ममता बनर्जी और शरद पवार ने इस बैठक से दूरी बनाई है, हालांकि बैठक में टीएमसी सांसद मौजूद थे। बैठक में शामिल होने वालों में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता ओकराम इबोबी सिंह , तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन, मेघालय के मुख्यमंत्री एवं एनपीपी) के नेता कोनराड संगमा शामिल थे।