सिनेमेटोग्राफी और मिडास टच वाली वेडिंग फोटोग्राफी की डिमांड, रील बनाकर वायरल भी करते हैं कपल स्टोरी
वेडिंग सीजन की शुरुआत के साथ ही प्री-पोस्ट वेडिंग शूट के नए ट्रेंड आ रहे सामने, विदेश जाकर हो रहे फोटोशूट
वेडिंग फोटोग्राफी में हर साल नए टेक्नोलॉजिकल एडवांसमेंट से लेकर नई थीम तक देखी जा रहीं हैं। वेडिंग फोटोग्राफर्स अब अपने क्लाइंट्स को भारत के अलावा नेपाल, श्रीलंका, थाईलैंड और भूटान जैसी जगहों पर वेडिंग फोटोशूट के लिए लेकर जा रहे हैं। एडवांस कैमरा की मदद से बहुत बारीक डिटेलिंग को कैप्चर करते हुए मिडास टच वाली फोटोग्राफी डिमांड में है, जिसके लिए क्लाइंट पूरे पैकेज पर 2.5 लाख से लेकर 10 लाख रुपए तक खर्च कर रहे हैं। सभी को सिनेमेटोग्राफी स्टाइल फोटो चाहिए जिसके लिए अलग-अलग तरह के ड्रोन से वीडियोग्राफी भी हो रही है जिसे बॉलीवुड गीतों के साथ मैच करके रील के फॉर्मेट में रिलीज करके वायरल किया जाता है।
जंगल में नेचर के बीच शूट
बॉलीवुड स्टाइल फोटोशूट में कपल्स को नदी, तालाब और पथरीले से दिखने वाले रास्तों पर ले जाया जाता है और यहां शूट किए जाते हैं।
मॉन्स्टर ट्रक पर मस्ती
वेडिंग फंक्शंस में विंटेज कार, स्कूटर के अलावा अब मॉन्स्टर ट्रक भी दिखने लगे हैं , जिसमें कपल्स दोस्तों के बीच से गाड़ी चलाते हुए निकलते हैं।
तैयार होते-होते कुछ मीठा
मेकअप के दौरान ब्राइड की कुछ पसंदीदा खाने की चीजों के साथ भी फोटोशूट किए जा रहे हैं और यह हल्के-फुल्के लम्हें खास बनते हैं।
विदेश ले जाकर कर रहे फोटोशूट
फुल वेडिंग कॉस्ट्यूम में शादी से पहले महलों और रिसॉर्ट में जाकर शूट कर लेते हैं क्योंकि शादी वाले दिन तो इन लोकेशंस पर जा नहीं सकते हैं। वहीं जिन लोगों को नेचर फोटोग्राफी और साफ पानी वाले लोकेशंस की फोटो चाहिए होती हैं तो उन्हें नेपाल, भूटान और थाईलैंड भी ले जाते हैं। स्प्रिचुएलिटी थीम में मथुरा, वृंदावन, उज्जैन, उदयपुर जैसी लोकेशन पर शूट करते हैं। -भरत प्रजापति, प्रोफेशनल वेडिंग फोटोग्राफर
दोस्तों को फोकस में रखते हुए शूट
अब वेडिंग के अलग-अलग फंक्शंस के लिए फोटोग्राफ इवेंट वाली जगह पर लगाए जाते हैं जिसमें कपल के फोटो होते हैं। इन मौके पर आने वाले मेहमान फोटो स्टैंड के नीचे दी गई स्पेस पर अपने सिग्नेचर के साथ कपल्स को विश करते हुए मैसेज लिखते हैं, जिसे फोटो फॉर्मेट में फ्रेम कराकर कपल को दिया जाता है यह एक नया ट्रेंड है। वहीं कपल्स अब दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ खुद को फोकस में रखते हुए फोटो करा रहे हैं। -रिंकू साहू, प्रोफेशनल वेडिंग फोटोग्राफर