24 घंटे में बदली दिल्ली की हवा: एक्यूआई 900 के पार पहुंचा
पटाखों पर बैन के बाद भी जमकर आतिशबाजी, सांसों में 140% घुला जहर
नई दिल्ली। दिल्ली में पटाखों पर बैन के बावजूद जमकर आतिशबाजी हुई, जिसके बाद दिल्ली ही नहीं, एनसीआर की हवाभी पूरी तरह से बिगड़ गई है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता 900 के पार पहुंच गई है, जिसको देखते हुए सरकार ने बैठक बुलाई है। प्रदूषण में पिछली सुबह से 24 घंटे की अवधि में 140 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई है। दिवाली के एक दिन बाद पीएम2.5 सुबह 7 बजे 200.8 दर्ज किया गया, जो कि एक दिन पहले 83.5 था।
दिल्ली ही नहीं, एनसीआर में भी बढ़ा प्रदूषण:
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली के रोहिणी, आईटीओ और आईजीआई समेत कई इलाकों में पीएम2.5 और पीएम10 प्रदूषण का स्तर 500 तक पहुंच गया। वहीं लाजपत नगर और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम सहित कई इलाकों में एक्यूआई 900 से ऊपर दर्ज किया गया। एनसीआर में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन होने के बाद सोमवार को सुबह अधिकांश इलाकों में एक्यूआई 500 को पार कर गया।
गोपाल राय बोले- दूसरे राज्यों से आए पटाखे; ग्रैप चार रहेगा लागू:
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को भाजपा को प्रदूषण फैलाने के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अभी दिल्ली में अगले आदेश तक ग्रैप का चौथा चरण लागू रहेगा। दिल्ली में दूसरे राज्यों से पटाखे लाए गए। इस प्रदूषण के लिए यूपी और हरियाणा जिम्मेदार हैं।
बीएस3 पेट्रोल, बीएस4 डीजल कारों पर प्रतिबंध रहेगा जारी:
दिल्ली में बीएस3 पेट्रोल और बीएस4 डीजल वाहनों पर अगली सूचना तक प्रतिबंध जारी रहेगा। गोपाल राय ने कहा, राजधानी और उसके आसपास प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी के कारण ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के चरण 4 के तहत सभी उपाय लागू रहेंगे।
अमृतसर-दिल्ली हाईवे पर हादसा, धुंध के कारण भिड़ीं 40 गाड़ियां :
पंजाब में धुंध के कारण सोमवार सुबह नौ बजे खन्ना में अमृतसर-दिल्ली हाईवे पर करीब 13 किमी के क्षेत्र में 40 से अधिक गाड़ियां टकरा गईं। हादसे में दो लोगों की जान चली गई। वहीं 16 लोग घायल हुए हैं।
मुंबई में दिवाली पर शोर ने पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ा:
मुंबई के कई हिस्सों में दिवाली पर शोर का स्तर पिछले साल 109 की तुलना में 117 डेसिबल दर्ज किया गया। वहीं बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने पर पुलिस ने 784 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।