दिल्ली कोर्ट ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 7 दिन की एनआईए रिमांड पर भेजा
नई दिल्ली। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने पेशी के दौरान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 7 दिनों की एनआईए की रिमांड पर भेज दिया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक से 7 दिनों की रिमांड की मांग की थी, जिसको मंजूरी देते हुए कोर्ट ने तय दिनों में सबूत जमा करने की बात कही हैं। कोर्ट ने लॉरेंस बिश्नोई की सुरक्षा के लिए भी निर्देश जारी करते हुए कहा कि उसकी कई बदमाशों से आपसी रंजिश हैं। बता दें, लॉरेंस पर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का भी आरोप है। खालिस्तानी समर्थक संगठनों से जुड़े टेरर फंडिंग मामले में भी एनआईए पूछताछ करेगी।
अतीक-अशरफ की हत्या से भी जुड़े हो सकते हैं तार
वहीं अतीक अहमद और अशरफ की हत्याकांड के तार भी लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ते नजर आ रहे हैं, जिसके बाद एनआईए इस मामले को लेकर भी बिश्नोई से सवाल करेगी, क्योंकि केंद्रीय जांच एजेंसी से जुड़े अधिकारी का कहना है कि मूसेवाला की हत्या में भी प्रतिबंधित जिगाना पिस्टल का ही इस्तेमाल किया गया, जिसे ज्यादातर लॉरेंस बिश्नोई गैंग करता आया है।