यूपी वॉरियर्स को 5 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स
मुंबई। युवा हरफनमौला एलिस कैपसी (तीन विकेट, 34 रन) के आलराउंड प्रदर्शन से दिल्ली कैपिटल्स ने डब्ल्यूपीएल में मंगलवार को यूपी वॉरियर्स को पांच विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटा लिया। वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ताहलिया मैकग्रा (58 नाबाद) के अर्धशतक से 20 ओवर में 138 रन बनाए। कैपिटल्स को अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने के लिए 19.4 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचना था, लेकिन मेग लैनिंग की टीम ने 17.5 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। गेंद से तीन विकेट चटकाने वाली कैपसी ने 31 गेंद पर चार चौके और एक छक्का लगाकर 34 रन बनाए। कैपसी लक्ष्य तक पहुंचने से पहले आउट हो गई्रं मगर काप ने विजयी चौका जड़कर कैपिटल्स को फाइनल में पहुंचा दिया। कैपिटल्स लीग स्टेज के अंत में अंक तालिका में शीर्ष पर रहकर डब्ल्यूपीएल के फाइनल में पहुंच गई है, जबकि यूपी वॉरियर्स को फाइनल में जगह बनाने के लिए डब्ल्यूपीएल एलिमिनेटर में मुंबई इंडियन्स का सामना करना होगा।
केर के प्रदर्शन से मुंबई ने RCB को हराया
मुंबई इंडियन्स ने अमेलिया केर (तीन विकेट, 31 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु पर चार विकेट की जीत के साथ लीग स्टेज का समापन किया। मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए अमेलिया केर (22/3) की बदौलत आरसीबी को 125 रन पर रोक दिया। हरमनप्रीत की टीम ने छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए छह विकेट गंवाए, लेकिन वह 16.3 ओवर में जीत हासिल करने में कामयाब रही। गेंद से आरसीबी की कमर तोड़ने वाली केर ने मुंबई को लक्ष्य तक पहुंचाने के लिये 27 गेंद पर चार चौकों की मदद से नाबाद 31 रन बनाए। इसके अलावा यास्तिका भाटिया ने 26 गेंद पर 30 रन की पारी खेली। आसीबी की यह आठ मैचों में छठी हार थी। तो वहीं, मुंबई इंडियंस की 8 मैचों में छठी जीत रही।