दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को नौ विकेट से हराया, सिर्फ 9 ओवर में ही बना लिए 110 रन
नवी मुंबई। तेज गेंदबाज मरीजान काप (चार ओवर में 13 रन पर दो विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के प्रदर्शन के बाद एलिस कैप्सी, शेफाली वर्मा और कप्तान मैग लानिंग की आतिशी बल्लेबाजी से दिल्ली कैपिटल्स ने डब्ल्यूपीएल टी20 मैच में सोमवार को मुंबई इंडियन्स को नौ विकेट से शिकस्त दी। दिल्ली की टीम ने मुंबई को 8 विकेट पर 109 रन पर रोकने के बाद महज नौ ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत से दिल्ली कैपिटल्स की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई, जबकि मुंबई इंडियन्स की टीम दूसरे स्थान पर खिसक गई। दोनों टीमों के सात मैच में 10-10 अंक है, लेकिन इस जीत के बाद दिल्ली का नेट रन रेट मुंबई से बेहतर हो गया। लीग चरण में शीर्ष पर रहने वाली टीम फाइनल में सीधे क्वालिफाई करेगी, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मैच होगा।
गुजरात को हराकर यूपी प्लेऑफ में
मुंबई। यूपी वॉरियर्स ने ग्रेस हैरिस (41 गेंद, 72 रन) और ताहलिया मैकग्रा (38 गेंद, 57 रन) के विस्फोटक अर्धशतकों की बदौलत विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में सोमवार को गुजरात जायंट्स को 3 विकेट से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया। जायंट्स ने करो या मरो मुकाबले में दयालन हेमलता (57) और एशले गार्डनर (60) के अर्द्धशतकों की मदद से 178 रन बनाए। वॉरियर्स ने 179 रन का लक्ष्य 19.5 ओवर में हासिल करके जायंट्स को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।