ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंचे डेलीगेट्स, जानी कचरे से गैस बनाने की प्रक्रिया

ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंचे डेलीगेट्स, जानी कचरे से गैस बनाने की प्रक्रिया

इंदौर। इंदौर स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव में शामिल होने आए डेलीगेट्स ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में एक्जीबिशन लगाने के बाद देवगुराड़िया स्थित ट्रेंचिग ग्राउंड पहुंचे। यहां गीले कचरे से बायो सीएनजी उत्पादित की जाती है। डेलीगेट्स ने यहां कचरे से उत्पादित होने वाली गैस की प्रक्रिया समझी और स्वच्छता के मॉडल का अवलोकन किया।

ये पहुंचे थे देवगुराड़िया

देवगुराड़िया स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में पहुंचने वाले डेलीगेट्स कानपुर, जबलपुर, लखनऊ, चंडीगढ़, अहमदाबाद, सूरत, सागर, वडोदरा, रायपुर, जम्मू, आगरा, कोहिमा, कोयंबटूर, रांची, उदयपुर, वाराणसी के थे। इस अवसर पर अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा ने डेलीगेट्स को स्वच्छता मॉडल के साथ ही बायो सीएनजी प्लांट में किस प्रकार कचरा निपटान किया जा रहा है, के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि इसके माध्यम से सिटी बस के साथ अन्य वाहनों में सीएनजी का उपयोग किया जा रहा है। डेलीगेट्स ने प्लांट एवं स्वच्छता मॉडल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह आश्चर्यजनक बात है कि इतनी कम लागत में इतना बड़ा प्लांट स्थापित करना।