दिल्ली से आने वाली ट्रेनों की लेटलतीफी जारी, 187 किमी का सफर हुआ दूभर
ग्वालियर। कोहरे के प्रकोप के साथ ही मथुरा में चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य ने दिल्ली से आगरा के बीच 187 किमी के सफर को बहुत मुश्किल बना दिया है। इस कार्य के चलते कई ट्रेनों को आगरा से मथुरा के बजाय टूंडला, हाथरस और अलीगढ़ होकर चलाया जा रहा है। वहीं सीधे जाने वाली ट्रेनें इस कार्य के चलते घंटों लेट हो रही हैं। शुक्रवार को आने वाली निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस 19.27 घंटे की देरी से ग्वालियर आई। जबकि शनिवार को आनी वाली श्रीधाम एक्सप्रेस को रेलवे ने री-शेड्यूल कर दिया है। वहीं भोपाल एक्सप्रेस 20.09 घंटे की देरी से 12.24 बजे आने के बजाय शनिवार की शाम ग्वालियर पहुंची। उधर दिल्ली स्टेशन पर लगातार ट्रेनों का भार बढ़ने के कारण उन्हें री-शेड्यूल किया जा रहा है।
कोहरे के कारण रेलवे के दावे फेल
फॉग सेफ्टी डिवाइस ट्रेनों की रफ्तार बरकरार रखने में बहुत ज्यादा कारगर साबित नहीं हो पा रही हैं। इन डिवाइस के माध्यम से इंजन में लोको पायलट को 500 मीटर पहले ही पता चल जाता है कि आगे सिग्नल की स्थिति क्या है। इसके अलावा डिवाइस की स्क्रीन पर यह भी दिखने लगता है कि आगे रेलवे क्रॉंिसंग है या नहीं या फिर ट्रेन की गति क्या रखनी है।
नई दिल्ली से ये ट्रेनें आईं लेट
- तमिलनाडु एक्सप्रेस 17.15 घंटे
- मुंबई राजधानी एक्स. 1.22 घंटे
- उत्कल एक्सप्रेस 6.28 घंटे
- तेलंगाना एक्सप्रेस 6.06 घंटे
- केरला एक्सप्रेस 4.41 घंटे
- शताब्दी एक्सप्रेस 3.10 घंटे
- श्रीधाम एक्सप्रेस 7.25 घंटे
झांसी से ये ट्रेनें आई लेट
- पंजाब मेल 4.58 घंटे
- शताब्दी एक्सप्रेस 2.29 घंटे
- चंबल एक्सप्रेस 5.37 घंटे
- दक्षिण एक्सप्रेस 1.41 घंटे
- श्रीधाम एक्सप्रेस 13 घंटे
- भोपाल एक्सप्रेस 6 घंटे