डिफेंस इस्टेट की कार्रवाई, अतिक्रमणों पर चला बुल्डोजर
जबलपुर। नर्मदा रोड स्थित सर्वे नंबर 82 स्काउट डेम पर लंबे समय से जमे अतिक्रमणों को हटाने सोमवार को डिफेंस इस्टेट ऑफिस डीईओ के अमले ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है । आर्मी क्यूआरटी, पुलिस बल और केंट बोर्ड अमले के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम ने यहां अवैध रूप से बनाए गए मकान को धराशाई कर दिया। वहीं मेनरोड पर रखी गुमटियां भी तोड़ी गई।
विधायक के इशारे पर भरी बरसात तोड़े गए मकान
केंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष अभिषेक चौकसे ने इस पूरी कार्रवाई को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि जब सुबह उनके निवेदन करने पर अतिक्रमण की कार्रवाई त्योहार को देखते हुए टल गई थी तो फिर दोबारा अमले को पुलिस बल मुहैया करा कर किसने भेजा। उन्होंने ने आरोप लगाया कि केंट विधायक के इशारे पर भरी बरसात में मकान तोड़े जा रहे हैं। कांग्रेस नेता अमरचंद बावरिया और राहुल रजक ने भी बरसात में हो रही कार्रवाई का विरोध किया।
बताया जाता है कि सर्वे नंबर 82 का उक्त भूखंड की लीज गुरूगोविंद सिंह एजुकेशन सोसाइटी के पास है। लेकिन वहां कुछ अवैध मकान बन जाने पर डीईओ कार्यालय के द्वारा पीपीई एक्ट की कार्रवाई की गई थी। जिसके बाद 2017 में मकानों को तोड़ने के आदेश जारी किए गए थे। लेकिन अलग अलग कारणों के चलते कार्रवाई टलती रही। जिसको लेकर लीज धारक एमपी हाईकोर्ट पहुंच गए। जिसके बाद कोर्ट ने डीईओ कार्यालय को उक्त अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे।