अंधे कत्ल में गहरी साजिश, शव के सात अंग बरामद अब सिर की तलाश

अंधे कत्ल में गहरी साजिश, शव के सात अंग बरामद अब सिर की तलाश

ग्वालियर। जनकगंज थाना क्षेत्र के रामकुई स्थित नाले में गुरुवार को मिले लाश के एक टुकड़े के बाद दूसरे दिन की पड़ताल में पुलिस टीम को शरीर के सात अंग मिल गए है। मामले में बहोड़ापुर से गायब हुए युवक के परिजनों ने इन मानव अंगों को अपने भाई के बताते हुए इलाके के स्मैक तस्कर द्वारा हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस इस ऐंगल पर भी पड़ताल कर रही लेकिन असल कहानी डीएनए टेस्ट के बाद ही साफ होना मानी जा रही है।

बेरहमी से हत्या और फिर मृतक के अंगों को काटकर नाले में फेंके जाने वाले अंधे कत्ल के तार नशा कारोबारी कल्लू खां से जुड़ रहे हैं। झाडूवाला मोहल्ला इंदरगंज निवासी शाहरूख खां ने शक जाहिर किया है कि धड़ उसके 40 वर्षीय भाई राजू खां का हो सकता है। जो कि 21 सितंबर के दिन स्मैक तस्कर कल्लू के बुलावे पर उसके घर गया था और तभी से गायब है। जिसकी गुमशुदगी बहोड़ापुर थाने में दर्ज है। संदेही स्मैक तस्कर भी पूरे परिवार सहित गायब है। ऐसे में पुलिस लाश के टुकड़ों का डीएनए टेस्ट कराने के बाद रिपोर्ट के आधार पर ही सच्चाई सामने आने बात कह रही है। वहीं क्राइम ब्रांच की टीमे घर से फरार आरोपी को पकड़ने के लिए लगाई गई है।

दुश्मनी के पीछे यह वजह

मामले में शाहरूक खां ने बताया गया है कि संदेही कल्लू खां किराना कारोबार की आड़ में नशे का धंधा करता है। राजू को कल्लू मुखबिर समझता था। इसलिए उससे दुश्मनी रखे था। और पहले राजू पर गोली भी चला चुका है।

पुलिस को शरीर के 7 कटे हुए अंग मिल चुके है। बहोड़ापुर थाना क्षेत्र से 21 सितंबर से लापता राजू का परिवार भी मौके पर पहुंचा। जहां उन्होंने कल्लू नाम के स्मैक तस्कर पर हत्या करने का आरोप लगाया है। लाश के टुकड़ों का डीएनए टेस्ट करा रही है। उसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि लाश के टुकड़े किसके है। षियाज केएम,सीएसपी लश्कर