टीडीएस की रकम काटकर अपने पॉकेट में रख ली, अब होगी अभियोजन की कार्रवाई

माइनिंग कंपनी और भोपाल कोऑपरेटिव बैंक पर टैक्स चोरी का मामला

टीडीएस की रकम काटकर अपने पॉकेट में रख ली, अब होगी अभियोजन की कार्रवाई

भोपाल। आयकर विभाग ने अमानत में खयानत और टैक्स चोरी के मामले में गजराज माइनिंग कंपनी और भोपाल कोऑपरेटिव सेंट्रल बैंक के खिलाफ टीडीएस सर्वे की कार्रवाई की है। छानबीन में खुलासा हुआ कि माइनिंग कंपनी ने कर्मचारियों के वेतन से टीडीएस की राशि काट ली, लेकिन सरकारी खजाने में जमा कराने के बजाए अपने पॉकेट में रख ली। मामला 675 करोड़ रुपए की राशि का है। इसी तरह बैंक ने भी ब्याज के रूप में मिले 96 करोड़ रुपए पर टीडीएस कटौती नहीं की। सिंगरौली की इस माइनिंग कंपनी के संचालकों और बैंक प्रबंधन की यह गड़बड़ी मिलाकर कुल 785 करोड़ रुपए का टीडीएस घोटाला सामने आया है।

निरीक्षण में हुआ था खुलासा

विभाग ने माइनिंग कंपनी व बैंक प्रबंधन पर पेनाल्टी के साथ रिकवरी और अभियोजन की तैयारी कर ली है। बैंक प्रबंधन को 96 करोड़ की राशि पर 13.3 करोड़ रुपए तुरंत जमा करने को कहा है। विभाग ने आयकर अधिनियम की नई धारा 194 (एन) के तहत 12 दिन पहले दोनों संस्थाओं का औचक निरीक्षण किया था। कंपनी ने 2016-17 से 2023-24 के बीच कर्मचारियों के वेतन से टीडीएस की राशि काट ली, लेकिन उसे सरकारी खजाने में जमा नहीं किया। कंपनी ने समय पर रिटर्न भी दाखिल नहीं किया।