जान बचाने खदान में कूदे चालक को मौत ने घेरा, बोल्डर से दबने पर तोड़ा दम

जान बचाने खदान में कूदे चालक को मौत ने घेरा, बोल्डर से दबने पर तोड़ा दम

ग्वालियर। सामने से मौत आती देख डंपर चालक अपने आप को बचाने के लिए खदान के गड्ढे में कूद गया। लेकिन उसे क्या पता था कि वह जिस गड्ढे में कूदा है मौत वहीं उसे घेर लेगी। घटना बिलौआ थाना की क्रेशर मार्केट स्थित पत्थर खदान की है जहां बोल्डर लोडिंग की लाइन में खड़े डंपर चालक की पत्थरों से दबने से मौत हो गई। मृतक के परिजन उसकी मौत को हत्या बता रहे हैं, पुलिस जांच पड़ताल कर मुकदमा दर्ज करेगी। बिलौआ थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव में रहने वाले मनोज बघेल (22) डंपर चालक है और वह क्रेशर मार्केट में मुकेश गुर्जर का डंपर चलाता है।

रविवार को मनोज रोजाना की तरह डंपर लेकर क्रेशर से खदान पर बोल्डर भरने गया था। वहां खदान में बने घाट पर अचानक आगे खड़ा डंपर पीछे सरकने लगा, ऐसे में मनोज ने डंपर को पीछे आता देखकर अपनी जान बचाने के लिए खदान के गड्ढे में कूद गया तभी पीछे सरक रहे डंपर का नियंत्रण बिगड़ा और बोल्डर भरा डंपर उसी जगह पलट गया। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही मनोज ने मौके पर दम तोड़ दिया। जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे जहां जांच पड़ताल के बाद मुकदमा दर्ज किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

खदान मालिक पर उठे सवाल

घटना स्थल किसी धर्मेन्द्र गुर्जर की खदान पर होना बताया गया है जिसको लेकर पुलिस खदान के वैध-अवैध होने की पड़ताल कर रही है। जबकि माइनिंग विभाग द्वारा इस खदान के संबंध फिलहाल कोई जानकारी ना होना बताई गई है।

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

डंपर चालक मनोज की मौत पर परिजनों ने खदान में काम करने वाले स्टाफ पर हत्या का आरोप लगाया है। जिसको लेकर पुलिस घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही थी।

एलएनटी से किया प्रयास

दोपहर एक बजे के करीब हुई इस घटना पर तुरंत मृतक के साथियों ने एलएनटी मशीन से बोल्डर हटाकर मनोज को निकालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक युवक दुनिया छोड़ चुका था।

गंगापुर के रहने वाले एक युवक की मौत हुई है, मामले की पड़ताल की जा रही है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभय प्रताप सिंह, टीआई बिलौआ