चीतों की मौत: SC ने कहा- केंद्र पर भरोसा न करने का कोई कारण नहीं

चीतों की मौत: SC ने कहा- केंद्र पर भरोसा न करने का कोई कारण नहीं

नई दिल्ली। कूनो में चीतों की मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट से केंद्र को सोमवार को बड़ी राहत मिली। सुप्रीम कोर्ट ने चीता प्रोजेक्ट केंद्र पर छोड़ दिया है। साथ ही, उसकी दलीलों को मंजूर कर लिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केंद्र की दलीलों पर भरोसा न करने का कोई कारण नहीं। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने चीतों को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई बंद कर दी। जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस पी एस नरसिम्हा और जस्टिस प्रशांत मिश्रा की पीठ ने आदेश में कहा कि ये केंद्र का विशेषाधिकार है कि वह विशेषज्ञों की राय को शामिल करे या नहीं। 11 एक्सपर्ट कमेटी काम कर रही है। इनमें चार विशेषज्ञ भी है। कोर्ट ने कहा कि एक विशेषज्ञ ने प्रक्रिया पर आपत्ति जताई है कि दुनिया भर में चीता संरक्षण के विशेषज्ञों से सलाह नहीं ली जा रही है।