डीन मंगलवार को दायर करेंगे मानहानि केस, नर्स के हुए बयान

डीन मंगलवार को दायर करेंगे मानहानि केस, नर्स के हुए बयान

ग्वालियर। जीआरएमसी व जेएएच प्रबंधन के आला अधिकारियों एवं अस्पताल के कर्मचारियों के बीच का विवाद समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। कर्मचारियों द्वारा प्रबंधन के आला अधिकारियों पर संगीन आरोप लगाने के बाद अब जीआरएमसी के डीन डॉक्टर अक्षय निगम मानहानि का नोटिस देने के उपरांत अब कोर्ट में केस फाइल करने जा रहे हैं।

यानी की अस्पताल की यह लड़ाई जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों के बाद अब कोर्ट तक पहुंचने वाली। डीन डॉक्टर निगम पर कर्मचारियों ने आरोप लगाए तो उनके खिलाफ मानहानि का केस वह मंगलवार को दायर करने जा रहे है यह जानकारी डीन डॉक्टर निगम द्वारा दी गई।

एक ही दिन घर कराए थे खाली

जीआरमएसी प्रबंधन ने संगीन आरोप लगाने वाली नर्स पूनम सरनकर, मप्र नर्सेस एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष रेखा परमार एवं ओमश्री यादव का आबंटन निरस्त कर दिया है। इसके साथ ही पूरम सरनकार, ओमश्री यादव का घर भी खाली करा लिया था।

10 लाख रूपए की मानहानी का चलेगा केस

अस्पताल के स्टॉफ द्वारा आरोप लगाने के बाद डीन डॉक्टर अक्षय निगम ने 13 मार्च को इंदौर पीसी कर सैलरी नहीं देने सहित अन्य आरोप लगाने वाली नर्सिंग स्टाफ पूनम शरणकर, राहुल जादौन एवं मप्र नर्सेस स्टाफ रेखा परमार पर 10 को दस लाख रुपए की मानहानि का नोटिस भेजा था तथा सार्वजनिक मंच पर माफी मांगने के लिए सात दिनों का समय दिया जो कि समाप्त हो चुका है। इसी की वजह से डीन अब केस फाइल करने जा रहे हैं।

नर्स ने थाने, केआरएएच में 7 घंटे तक दिए बयान

शहर के बाद इंदौर में पीसी कर डीन डॉ. अध्यक्ष निगम, अधीक्षक आरकेएस धाकड़ एवं पूर्व सहायक अधीक्षक पर आरोप लगाने वाली नर्सिंग स्टाफ पूनम सरनकर ने डीन व अधीक्षक के खिलाफ सात घंटे तक बयान दिए। अजाक्स थाने में शनिवार दोपहर 12 से 3 एवं इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम भी कमलाराजा अस्पताल पहुंची और उसने दोपहर तीन से शाम को सात बजे पूनम सरनकर के बयान लिए। इस मामले में आजक्स थाने में जिन पर आरोप लगाए गए हैं उनके भी बयान होने हैं। डीन अधीक्षक के साथ ही संयुक्त मोर्चा ने जेएएच के पूर्व सहायक अधीक्षक डॉ. देवेन्द्र कुशवाह पर भी संगीन आरोप लगाए जाने के बाद प्रबंधन द्वारा इन डॉक्टर कुशवाहा से कई जिम्मेदारी हटा ली थी।

जीआरएसी के डीन व अधीक्षक पर आरोप लगाने वाली महिला के शनिवार को बायान दर्ज कर दिए गए हैं। इसके तहत दो दिन बाद डीन व अधीक्षक को भी बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया जाएगा। -आरवीएस विमल, आजक्स थाना प्राभारी