बधिर वकील ने की सुप्रीम कोर्ट में बहस, सीजेआई ने समझी संकेतों की भाषा

सीजेआई चंद्रजूड़ ने की वकील सारा की तारीफ

बधिर वकील ने की सुप्रीम कोर्ट में बहस, सीजेआई ने समझी संकेतों की भाषा

नई दिल्ली। बधिर वकील सारा सनी ने सुप्रीम कोर्ट में पहली बार भारतीय सांकेतिक भाषा की मदद से केस की बहस की। सारा सनी ने दुभाषिये की मदद से अपनी बहस पूरी कर कार्यवाही की अध्यक्षता कर रहे सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ को भी खासा प्रभावित किया। बीते शुक्रवार 22 सितंबर सुप्रीम कोर्ट में वर्चुअल कार्यवाही के दौरान भारतीय सांकेतिक भाषा (आईएसएल) दुभाषिया सौरव रॉयचौधरी की मौजूदगी की व्यवस्था एडवोकेट आॅन रिकॉर्ड संचिता ऐन ने की थी। संचिता ऐन चाहती थीं कि उनकी बधिर जूनियर, एडवोकेट सारा सनी, अदालत के विचार-विमर्श में सक्रिय रूप से हिस्सा ले सकें। कार्यवाही की अध्यक्षता कर रहे सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने दुभाषिया को अपना वीडियो चालू रखने की अनुमति दी।