साइन लैंग्वेज में कॉमेंट्री से कढछ का आनंद ले रहे मूक बधिर बच्चे
इंदौर। क्रिकेट हिन्दुस्तान में एक ऐसा खेल है जिसका फैन देश का बच्चा-बच्चा है। लेकिन देश में कई बच्चे ऐसे भी हैं जिन्हें क्रिकेट का तो शौक है, देख भी लेते हैं, लेकिन उसे पूरी तरह समझ नहीं पाते। लेकिन अब इन मूक बधिर बच्चों को हर बॉल पर लगने वाले चौके-छक्कों के साथ कॉमेंट्री भी समझ आएगी। संस्था आनंद सोसायटी के फाउंडर ज्ञानेंद्र पुरोहित ने बताया कि पहली बार दिव्यांग बच्चों को ध्यान में रखते हुए साइन लैंग्वेज में आईपीएल मैच का प्रसारण किया जा रहा है। मैच में होने वाली हर गतिविधि को साइन लैंग्वेज में बच्चों को लाइव समझाया जाता है। पुरोहित ने बताया कि बच्चों को मैच का पूरा विवरण समझाने के लिए आईएसएच टीवी न्यूज की मदद से यह सपना साकार हुआ है।
सांकेतिक भाषा को लेकर हमने कई बार प्रयास किए
ज्ञानेंद्र पुरोहित ने बताया कि साइन लैंग्वेज को लेकर उन्होंने कई बार प्रयास किए हैं। इस संबंध में संस्थाओं को कई बार पत्र भी लिखा था। आईएसएच न्यूज की मदद से यह सपना अब साकार हो पाया है। आनंद सर्विस सोसायटी के 100 से ज्यादा मूक बधिर इंदौर वाले सेंटर में, 50 से ज्यादा सदस्य वाले धार सेंटर में बड़ी स्क्रीन पर आईपीएल मैच सांकेतिक भाषा में कॉमेंट्री के साथ समझते हुए हुए देख रहे हैं।
अब बहुत एन्जॉय करते है
हमें पहले मैच समझ नहीं आता था, बस मैच चल रहा है यही देख पाते थे, लेकिन अब कॉमेंट्री भी समझ आती है। हम सभी बहुत एन्जॉय करते हैं। - प्रेम चौहान, मूक बधिर छात्र (सांकेतिक भाषा में समझाया)
मुझे क्रिकेट बहुत पसंद है
चैनल पर साइन लैंग्वेंज में हमे बताया जाता है तो सब समझ आता है। मुझे क्रिकेट बहुत पसंद है। अब मैं मैच को समझ पाती हूं। - नेहा पाटंकर, मूकबधिर छात्र (सांकेतिक भाषा में समझाया)