आईटी पार्क स्थित सुलभ कॉम्प्लेक्स के पास पड़ा मिला नर्स का शव

आईटी पार्क स्थित सुलभ कॉम्प्लेक्स के पास पड़ा मिला नर्स का शव

 इंदौर। निजी अस्पताल में ड्यूटी करने वाली नर्स का शव भंवरकुआं थाना क्षेत्र के आईटी पार्क के समीप सुलभ कॉम्प्लेक्स के पास पड़ा मिला। मामले में परिजनों ने हत्या का शक जताया है, जबकि पुलिस को आत्महत्या किए जाने की आशंका है। मामले में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया के अनुसार कैलोद करताल इलाके में रहने वाली 23 वर्षीय दीपिका पिता रघु प्रजापति का शव सोमवार की सुबह शौचालय के पास मिला। मूल रूप से खंडवा की रहने वाली दीपिका यहां पर अपने मामा के यहां रहती थी और पलासिया स्थित निजी अस्पताल में नर्स थी। नाइट ड्यूटी करने के बाद वह सुबह अस्पताल से घर जाने के लिए निकली थी, लेकिन घर नहीं पहुंची। उसका शव शौचालय के पीछे मिला। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि वह वहां क्या करने गई थी। उसके हाथ में कैनुला लगा हुआ था। पास में एक बोतल में थोड़ी सी दवाई भी मिली है। साथ ही दो खाली इंजेक्शन भी पुलिस को मौके से मिले हैं। वह शौचालय के पास खुद गई या उसे कोई लेकर गया, फिलहाल यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। उधर, दीपिका के भाई नितिन ने बताया कि बहन की नाइट शिμट थी, वह सुबह अस्पताल से तेजाजी नगर के लिए लौट रही थी। उस दौरान वह भंवरकुआं थाना क्षेत्र में क्यों उतरी। उसके बाद क्या हुआ, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। परिजन ने आरोप भी लगाया है कि दीपिका की हत्या की गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

20 दिन पहले ही किया था ज्वाइन

दीपिका 20 दिन पहले ही इंदौर अपनी मां के यहां आई थी और यहां आने के बाद उसने पलासिया स्थित एमीनेंट हॉस्पिटल में बतौर नर्स ज्वाइन किया था। वह रोजाना शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट शिμट करती थी। दीपिका के मामा ने बताया कि वह पलासिया से रोजाना सिटी बस से ही आती-जाती थी और इसके बाद मैं मोटरसाइकल से उसे भंवरकुआं लेने जाता था। सुबह 8 बजे तक जब उसका फोन नहीं आया तो मैंने फोन लगाया तो उसने कहा कि थोड़ी देर में वह भंवरकुआं पहुंच जाएगी इसके बाद उसने फोन उठाना बंद कर दिया। इसके बाद परिजनों को करीब 9.45 बजे उसके शव मिलने की सूचना मिली।