ऑटो चालक का मिला शव, कातिल हत्या कर सड़क किनारे फेंक गया था डेड बॉडी

ऑटो चालक का मिला शव, कातिल हत्या कर सड़क किनारे फेंक गया था डेड बॉडी

ग्वालियर। तीन दिन पहले घर से ऑटो लेकर निकले चालक का शव पनिहार थाना क्षेत्र के चीनौर रोड पर सड़क किनारे मिला है। पुलिस उसकी तलाश में पिछले दो दिन में नदी से लेकर जंगल तक खाक छान चुकी थी, इसी बीच गुरुवार की शाम पुलिस को चीनौर रोड पर एक अज्ञात शव पड़े होने की सूचना मिली, जिस पर पुलिस ने लापता युवक के परिजनों को बुलाकर शिनाख्त कराई तो उसकी पहचान हो गई। मामला हत्या से जुड़ा है, ऐसे में पुलिस अब कातिलों की तलाश में परिजनों व मृतक के दोस्तों से पूछताछ कर रही है।

ज्ञात हो कि गिरवाई थाना क्षेत्र के लुहार की पुलिया पर रहने वाला मोंटू सविता पुत्र भूपेन्द्र सविता पेशे से ऑटो चालक था। वह सोमवार को घर से ऑटो लेकर निकला और वापस नहीं लौटा, जिसके बाद परिजनों ने थाने में उसके लापता होने की सूचना दी, पुलिस ने इस मामले में पड़ताल की तो उसकी ऑटो आंतरी थाना क्षेत्र के कल्याणी के पास मिली। जहां पुलिस को मोंटू के ऑटो में खून के धब्बे मिले।

ऐसे में पुलिस ने उसके साथ कोई अनहोनी होने की आशंका जताई और युवक की तलाश शुरू की। इस दौरान गुरुवार की शाम पुलिस को चीनौर में रोड पर सड़क किनारे एक शव के पड़े होने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस ने बिना देर किए मोंटू के परिजनों को बुलाकर शव की शिनाख्त कराई तो उसकी पहचान हुई। जिसके बाद पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया और पड़ताल की, तब पता चला कि बॉडी गर्मी के कारण डीकंपोज हो चुकी है, ऐसे में पुलिस ने उसके शव को पीएम के लिए डेड हाउस भिजवाकर संबंधितों से पूछताछ शुरू कर दी है।

एसपी और फोरेंसिक टीम ने की पड़ताल

तीन दिन पहले लापता हुए ऑटो चालक का शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह और फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ अखिलेश भार्गव मौके पर पहुंचे। जहां पड़ताल के दौरान प्रथम दृष्टया उसकी हत्या सिर पर वार कर होना लग रही है।

शव फेंक गए कातिल

मृतक की शिनाख्ती के बाद पुलिस को पूरा घटना क्रम धुंधला सा दिखाई देने लगा है, अंदेशा है कि कातिलों ने मोंटू की हत्या करने के बाद शव को चीनौर रोड के किनारे फेंका और फिर छीमक के रास्ते कल्याणी में ऑटो छोड़कर भाग निकले होंगे।

हत्या कब और कैसे हुई

ऑटो चालक मोंटू की हत्या कैसे और कब हुई इस सवाल पर पुलिस फिलहाल स्पष्ट कुछ नहीं कह सकी है। पुलिस का कहना है कि पीएम के बाद रिपोर्ट आने के बाद ही उसे मौत के घाट किन परिस्थितियों में और कब उतारा गया, यह साफ हो सकेगा।

शराब पार्टी के बाद की हत्या

पुलिस को पता चला है कि मृतक सोमवार की रात इमली नाका ऑटो स्टैंड पर शराब पीकर खड़ा था, वहां उसने अपने साथियों से घर पर खाना ना खाने कहकर ढाबे पर जाने की इच्छा जताई। यह सुनकर माना जा रहा है कि कातिलों ने शराब पार्टी के बाद उसे मौत के घाट उतारा है।

आशनाई में कत्ल की आशंका

इस मामले में पता चला है कि मृतक मोंटू की कई युवतियों से दोस्ती थी, वह अकसर महिला दोस्तों से फोन पर बातचीत करता था, यह जानकारी उसके परिजनों को भी थी। ऐसे में पुलिस आशनाई में कत्ल की आशंका के एंगल पर भी पड़ताल कर रही है।

कल्याणी के पास मिली थी मृतक की ऑटो

इस प्रकरण में पुलिस ने जब युवक की तलाश शुरू की तो ऑटो आंतरी थाना के कल्याणी तिराहे के पास खड़ी मिली। जहां पुलिस को पड़ताल के दौरान ऑटो में खून के कई धब्बे मिले, यह देखकर पुलिस ने पहले ही अनहोनी आशंका जताई थी।