पुल पार करते वक्त हिरन नदी में गिर कर बहे दादा-पोते की मिली लाश
जबलपुर। सिहोरा स्थित ग्राम ककरेहटा में पुल पार करते वक्त बाइक सहित हिरन नदी में गिरे दादा-पोते की लाश शनिवार को दोपहर पानी में उतराते मिली। लाश मिलने की खबर पाते ही परिजनों सहित गांव के अन्य लोग पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार सिहोरा के ककरेहटा गांव में रहने वाले जागेश्वर बर्मन उम्र 50 वर्ष अपने दो वर्ष के पोते को लेकर मोटर साइकल से रिश्तेदारी में सिहोरा गए थे। जहां पर रात 11 बजे के लगभग घर जाने के लिए निकले। जब वे हिरन नदी पुल के पास पहुंचे तो पुल पर दो फीट ऊपर से पानी बह रहा था। इसके बाद भी जागेश्वर बर्मन ने पुल पार मोटर साइकल से आगे बढ़ गए। कुछ दूर पहुंचे थे कि अनियंत्रित होकर मोटर साइकल सहित नदी में गिरकर बह गए।
परिजनों ने दी सूचना
इधर जागेश्वर व दो साल के पोते के घर न पहुंचने से परिजन चितिंत हो गए, जिन्होंने अपने स्तर पर तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चल सका. परिजनों ने पुलिस को खबर दी। शनिवार को दोपहर के वक्त घटनास्थल से करीब पांच किलोमीटर दूर हिरन नदी में दादा-पोते के शव उतराते मिले। दादा-पोते की लाश मिलने की खबर पाते ही परिजनों सहित गांव के अन्य लोग पहुंच गए। जिन्होंने दोनों को इस हालत में देखा तो फूट-फूटकर रोए। घटना के बाद से गांव में मातम छाया रहा, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया।