दिन की विजिबिलिटी 2000 मीटर, रात में हुई बूंदा-बांदी
इंदौर। शहर की वायु गुणवत्ता सोमवार को बेहद खराब हो गई। एयर क्वालिटी इंडेक्स 243 माइक्रो ग्राम/ घनमीटर रहा, जिसे आम लोगों की हेल्थ के लिहाज से खराब माना जा रहा है। इस दौरान दिन की विजिबिलिटी दो हजार मीटर रही। रात में कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदा-बांदी हुई। मंगलवार से मौसम साफ होने की संभावना है। एक बार फिर ठंड के साथ शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) बिगड़ने लगा है। आज दोपहर 4 बजे की स्थिति में रीगल तिराहा का वायु इंडेक्स 243 माइक्रो ग्राम/ घनमीटर हो गया। वरिष्ठ पर्यावरणविद् डॉ. दिलीप वाघेला के अनुसार इस दौरान पीएम 10 से 145 व पीएम 2.5 से 100 माइक्रो ग्राम/ घनमीटर रहा। रीजनल पार्क का एक्यूआई 153 संतोषजनक रहा। वहीं पीएम 10 से 150, पीएम 2.5 से 48 माइक्रो घनमीटर रहा।
ये हैं खराबी के मुख्य कारण
वायु गुणवत्ता में खराबी के पीछे चार कारण हैं। मुख्य वजह है शहर में ट्रैफिक जाम का होना। इसी तरह सड़कों का रखरखाव/ डामरीकरण जो कि चुनाव आचार संहिता के कारण रुका हुआ है। इससे वायु गुणवत्ता में खराबी आई है।
पीथमपुर एक्यूआई
पीथमपुर एक्यूआई 185 (संतोषजनक) पीएम 10 से 151 पीएम 2.5 से 85 माइक्रो ग्राम/ घनमीटर रहा। बूंदा-बांदी, विजिबिलटी घटी- सोमवार को दोपहर से ही क्लाउडी विजिबिलटी दो हजार मीटर रही। रात में कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदा-बांदी हुई। मौसम केंद्र के अनुसार मंगलवार से इंदौर सहित भोपाल का मौसम साफ रहेगा। इसी के साथ वातावरण में सर्दी बढ़ने के भी आसार दिखाई दे रहे हैं। आगामी कुछ दिनों में मौसम और सर्द होगा।