प्रवेश और रिजल्ट को लेकर जेयू में दिन भर हुआ हंगामा
ग्वालियर जीवाजी विवि में रिजल्ट और प्रवेश को लेकर दिन भर हंगामा हुआ। एनएसयूआई ने स्रातक फर्स्ट ईयर की सप्लीमेंट्री परीक्षा में फेल होने वाले छात्र-छात्राओं को सेकंड ईयर में प्रवेश देने और बीपीएड थर्ड सेम के छात्रों ने परीक्षा होने के बाद दो महीने के बाद भी रिजल्ट नहीं आने पर प्रशासनिक भवन के बाहर नारेबाजी की।
एनएसयूआई छात्र नेता वंश माहेश्वरी के नेतृत्व में छात्र स्रातक फर्स्ट ईयर की सप्लीमेंट्री की परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों को सेकंड ईयर में प्रवेश देने की मांग को लेकर कुलपति सचिवालय के बाहर धरने पर बैठ गए। प्रोक्टर डॉ. हरेंद्र शर्मा और डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. राजीव मिश्रा प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे तो उन्होंने यह कहकर बात करने से मना कर दिया कि रेक्टर या कुलपति को बुलाओ, क्योंकि रेक्टर ने उनसे वादा किया था कि वह उच्च शिक्षा विभाग से बात करेंगे। छात्रों ने प्रदर्शन जारी रखा। कुछ देर बाद कुलसचिव डॉ. आरके बघेल के साथ रेक्टर और डीआर फिर से बात करने के लिए पहुंचे, लेकिन इस पर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा न्यू एजुकेशन पॉलिसी के लिए जारी ऑर्डिनेंस की कॉपी लेकर गए।
कुलसचिव ने कहा कि स्रातक फर्स्ट ईयर की सप्लीमेंट्री की परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों को पास होने के लिए एक और मौका मिलेगा। छात्र अगर पास हो जाते हैं तो उन्हें सेकंड ईयर में अगले साल ही प्रवेश मिलेगा। छात्रों ने कहा कि यह ऑर्डिनेंस तो पहले तैयार हो गया होगा तो फिर हमसे क्यों कहा गया कि उच्च शिक्षा विभाग से बात की जाएगी।
इसके बाद रेक्टर प्रो. डीएन गोस्वामी से बात की तो उन्होंने कहा कि शासन को छात्र नेताओं द्वारा ज्ञापन को शासन को भेजा जा चुका है। कुलसचिव ने प्रदर्शनकारियों को बताया कि उनके द्वारा ज्ञापन को शासन को भेज दिया है। शासन का जो आदेश आएगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी। छात्र कुनाल ने छज्जे से कूदने की कोशिश की लेकिन छात्र नेता के समझाने के बाद वह वापस लौट हाया।
कल से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो रही है कैसे करें पंजीयन
विवि के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट में पढ़ने वाले बीपीएड थर्ड सेम के छात्रों ने परीक्षा के दो महीने के बाद रिजल्ट नहीं आने पर प्रशासनिक भवन के बाहर प्रदर्शन किया। डिप्टी डायरेक्टर डॉ. केएस गुर्जर और डिप्टी रजिस्ट्रार राजीव मिश्रा छात्रों के पास पहुंचे। छात्रों ने कहा कि 25 मई से एमपीएड में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू हो रही है। थर्ड सेम का रिजल्ट नहीं आया है, हम कैसे पंजीयन कराएं। प्रो. गुर्जर ने कहा कि रिजल्ट एक-दो दिन में आ जाएगा। कुछ छात्रों का कहना था कि प्रतियोगिता में जाने के कारण वह प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं दे पाए हैं। इस पर डॉ. गुर्जर ने कहा कि ऐसे छात्रों के लिए परीक्षा कराई जाएगी।
प्रदर्शनकारियों को यह बताया गया कि उनकी मांग को लेकर कुछ दिन पूर्व दिए गए ज्ञापन को शासन को भेज दिया गया है। शासन से जो निर्देश आएंगे, उसके तहत कार्रवाई की जाएगी। -डॉ. आरके बघेल,कुलसचिव जेयू