मिर्जापुर में दद्दा त्यागी का रोल इतना हिट होगा, सोचा नहीं था
मैंने थिएटर बहुत किया है, थिएटर में अलग-अलग तरह के रोल भी किए। वहीं थिएटर में ऐसे दो कैरेक्टर किए थे, जो काफी दिनों तक मुझमें रहे, जिससे दूसरे कैरेक्टर करने में परेशानी भी हुई। इसमें से एक रोल साइकेट्रिस्ट का था। यह कहना है, बॉलीवुड एक्टर एमएम फारुकी (लिलिपुट) का। जो कि भोपाल एक फिल्म की शूटिंग के लिए आए हुए थे। इस दौरान उन्होंने आईएम भोपाल से बातचीत की। उन्होंने बताया कि एमएम फारुकी थोड़ा डिफिकल्ट नाम था, तो मैंने अपने आप ही लिलिपुट नाम रख दिया। मैंने यह नाम जोनाथन स्विμट की नॉवेल गोलिवर्स ट्रेवेल से लिया है लेकिन इसे भी लोग सही नहीं लिखते और बोलते हैं। कोई लिलिपट बोलता है, तो कोई लालीपुट बोलता है। अपने कद के बावजूद मैंने इंडस्ट्री में सफलता हासिल की और यही संदेश देता हूं कि मेहनत और प्रतिभा किसी चीज से नहीं दबती।
पहले ड्रेस का नाप लिया फिर बताया मेरा रोल
दद्दा त्यागी का रोल किस्मत से आया है। मुझे तो मालूम ही नहीं था कि ‘मिजार्पुर’ नाम की सीरीज बन रही है। एक दिन मेरे पास कॉल आया और मुझे मिलने के लिए बुलाया गया। सेट पर जैसे ही पहुंचा, मेरे कॉस्ट्यूम के लिए नाप ले ली गई, फिर बताया गया कि आपको दद्दा त्यागी का रोल आफर हुआ है। फीस के बारे में भी कोई बात नहीं हुई। जब शूटिंग शुरू हुई, तब पता चला कि मेरा रोल क्या है। मुझे भी पता नहीं था कि दद्दा त्यागी का रोल इतना हिट हो जाएगा।
राइटर और डायरेक्टर को मिली आजादी
ओटीटी प्लेटफॉर्म सिर्फ एक्टर के लिए नहीं है। ये इंसाफ कर रहा है, राइटर के साथ और डायरेक्टर के साथ भी। ओटीटी प्लेटफॉर्म में यह सुविधा है कि राइटर जो लिखना चाहता है वह लिख पा रहा है। साथ ही डायरेक्टर जैसा शूट करना चाहते हैं वैसा कर रहे हैं। वहीं कैरेक्टर के डिमांड के अनुसार फिल्म, वेब सीरीज में कंटेंट तैयार किया जा रहा है।