‘दाम’ वायरस कर रहा एंड्रॉयड फोन के कॉल रिकॉर्ड की चोरी, एडवायजरी जारी
नई दिल्ली। एंड्रॉयड का ‘दाम’ नामक मालवेयर मोबाइल फोन के कॉल रिकॉर्ड, संपर्क सूचना, फोन में की गई पुरानी गतिविधियों और कैमरा जैसे संवेदनशील डेटा को हैक कर लेता है। राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा एजेंसी ने अपने परामर्श में यह जानकारी दी है। सीईआरटी-इन ने बताया कि यह वायरस ‘वायरस रोधी कार्यक्रमों से बच निकलने और लक्षित उपकरणों में रैनसमवेयर का हमला करने में समक्ष है’। यह एजेंसी फिशिंग एवं हैकिंग समेत आॅनलाइन हमलों से साइबर क्षेत्र की सुरक्षा करने वाली संघीय प्रौद्योगिकी शाखा है। एजेंसी ने कहा कि एंड्रॉयड बॉटनेट तीसरे पक्ष की वेबसाइटों या अविश्वसनीय/अज्ञात स्रोतों से डाउनलोड किए गए एप्लिकेशन के माध्यम से वितरित किया जाता है।