बिना अनुमति के होर्डिंग लगाने पर डीएम ने निगमायुक्त को लिखा पत्र

बिना अनुमति के होर्डिंग लगाने पर डीएम ने निगमायुक्त को लिखा पत्र

ग्वालियर। बिना अनुमति के शहर में होर्डिंग विभाग के कंसोल से छेड़छाड़ को लेकर नगर निगम आयुक्त से जवाब-तलब किया है। इस पत्र का जवाब शीघ्र मांगा है। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने डबरा एसडीएम द्वारा 30 अक्टूबर 2023 को लिखे पत्र के आधार पर होर्डिंग्स विभाग के कंसोल को लेकर उठे विवाद पर श्री सिंह ने कहा है कि यह मामला अत्यंत गंभीर प्रकृति का है। इस मामले में कलेक्टर ने निगमायुक्त से जानकारी चाही है। होर्डिंग्स विभाग के कंसोल से छेड़छाड़ के संबंध में बिना अनुमति परमिशन के संबंध में जानकारी तलब की है। पत्र की प्रतिलिपि संभागायुक्त ग्वालियर के पास भी भेजी है। कलेक्टर ने उपरोक्त पत्र के आधार पर इस तरह का परिपत्र पहली बार भेजा है और यथाशीघ्र जवाब मांगा है।

विज्ञापन शाखा को भेजा पत्र

कलेक्टर द्वारा लिखे गए पत्र को निगम प्रशासन ने विज्ञापन शाखा को पत्र भेज दिया है। क्योंकि होर्डिंग्स लगाने के संबंध सभी प्रकार की जानकारी विज्ञापन शाखा ( ननि) के पास ही रहती है। इसलिए कलेक्टर द्वारा भेजा गया पत्र निगम आयुक्त ने विज्ञापन शाखा की ओर भेज दिया है। निगमायुक्त की ओर कलेक्टर ने पत्र 28 नवंबर 2023 को भेजा था।

डबरा एसडीएम द्वारा लिखे गए पत्र के आधार पर हमने निगमायुक्त से जवाब चाहा है। हालांकि अभी तक जवाब नहीं आया है इसलिए हम पत्र के जवाब का इंतजार कर रहे हैं। अक्षय कुमार सिंह,कलेक्टर