स्वास्थ्य अधिकारियों से बोले डीएम - इन्हें नहीं आती शर्म, चौराहे पर शपथ दिलानी चाहिए

स्वास्थ्य अधिकारियों से बोले डीएम - इन्हें नहीं आती शर्म, चौराहे पर शपथ दिलानी चाहिए

ग्वालियर। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक में शुक्रवार को कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह का पारा चढ़ गया और वह इस कदर नाराज हो गए कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बेशर्म तक कह डाला। उन्होंने यहां तक कहा कि इन लोगों को शर्म नहीं आती है, काम नहीं करते हैं। इन लोगों को तो चौराहे पर शपथ दिलानी चाहिए कि बेशर्म है, काम नहीं करते हैं। इससे भी अधिक कुछ बुरा भला कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा और अधिकारी चुपचाप सुनते रहे।

दरअसल कलेक्टर स्मार्ट सिटी के ऑफिस में स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा कर रहे थे। टीकाकरण, सहरियों की टीबी कार्ड, आयुष्मान कार्ड सहित अन्य योजनाओं में लापरवाही को लेकर कलेक्टर खासे नाराज दिखे और उन्होंने बैठक के दौरान स्टाफ द्वारा लाए गए नाश्ते को भी देने से मना कर कहा कि इन्हें नाश्ते की जरूरत नहीं है। अधिकारियों से कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों की लक्ष्यपूर्ति में किसी प्रकार की बहानेबाजी अब सहन नहीं की जाएगी।